भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बुधवार को पीपला गॉव में राजकीय कन्या महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया और संवेदक को निर्देश दिये कि भवन के निर्माण में गुणवत्ता बनाये रखें तथा इसे समय पर पूरा करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अवलोकन के दौरान डॉ. गर्ग ने निर्माण में काम में ली जा रही सामग्री को भी देखा और निर्देश दिये कि गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करें। उन्होंने भवन की चारदीवारी निर्माण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि चारदीवारी की उॅचाई निर्धारित मानकों के अनुसार करें। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अवलोकन के दौरान मौके पर चिकित्सक नहीं मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिये कि भविष्य में एक चिकित्सक पीपला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त करें जिससे क्षेत्र के रोगियों को लाभ मिल सके। उन्होंने चिकित्सालय में जॉच मशीनें उपलब्ध नहीं होने की जानकारी पर विश्वास दिलाया कि शीघ्र सभी जॉच मशीनें उपलब्ध कराई जायेंगी। डॉ. गर्ग ने सभी चिकित्सा कर्मियों को निर्देश दिये कि वे समय पर चिकित्सालय आयें और रोगियों के उपचार में कोई कोताही नहीं बरतेें।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अवलोकन के दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन ने दवाई वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया और दवा वितरण केन्द्र के प्रभारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में दवाईयों की पर्याप्त उलब्धता रखें जिससे रोगियों को परेशानी नहीं हो और यदि कोई समस्या हो तो इसकी जानकारी उन्हें दें। उन्होंने रोगी पर्ची बनाने के काउन्टर का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि सभी रोगियों को ऑनलाईन पर्ची मुहैया करायें और पर्ची पर लिखी गई दवाईयों को कम्प्यूटर के माध्यम से दर्ज करें।
नारी अभिनंदन कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले, कुछ लोगों को वंदन शब्द से दिक्कत
NIA ने अमृतसर, चंडीगढ़ में एसएफजे प्रमुख पन्नू की संपत्ति जब्त की
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope