बयाना(भरतपुर)। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। प्रदेश में रोजाना हीट वेव और लू लगने से लोगों की मौत हो रही है। बुधवार को भरतपुर के बयाना कस्बे में एक अधेड़ की लू लगने से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान में इस समय नौतपा चल रहा है और भीषण गर्मी का दौर जारी है। भीषण गर्मी की वजह से कूलर और पंखे भी फेल हो रहे हैं। लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं और ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। लोग गर्मी से बचने के लिए दिन में घर से निकलने में भी परहेज कर रहे हैं। राजस्थान में रोजाना भीषण गर्मी की वजह से लोगोंं की जान जा रही है।
बुधवार को भरतपुर के बयाना कस्बे में पंचायत समिति के पास एक अधेड़ व्यक्ति लू लगने से अचानक सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की सूचना पर एंबुलेंस की मदद से अधेड़ व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया।
मृतक व्यक्ति का नाम भेरूलाल बमुनिया बताया गया है जो रतलाम का रहने वाला है और मजदूरी करता है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope