• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मानसिक रूप से बीमार महिला ने लगाई फांसी, परिजनों ने मोर्चरी पर किया प्रदर्शन

Mentally ill woman hanged herself, family protested at the mortuary - Bharatpur News in Hindi

- SDM ने शव को देने से किया इंकार
भरतपुर। भरतपुर जिले के रुदावल थाना इलाके में एक महिला ने अपने कमरे में पंखे के कुंडे से लटकर फांसी लगा ली। महिला मानसिक रूप से बीमार थी। जिसके शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। महिला के ससुराल पक्ष और पीहर पक्ष कोई कार्रवाई नहीं चाहते लेकिन, SDM ने दोनों पक्षों को महिला का शव देने से इंकार कर दिया है। मृतक के पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष के लोग मोर्चरी में मौजूद हैं और SDM के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

महिला के पिता किशन लाल निवासी नदिया मोहल्ला थाना कोतवाली शहर भरतपुर ने पुलिस को एप्लीकेशन देते हुए बताया है कि, मेरी बेटी नीतू की शादी कंजौली गांव के रहने वाले मानसिंह से 6 साल पहले हुई थी। आज मुझे फोन से सूचना मिली कि, मेरी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। तब मैं भरतपुर से कंजौली आया और पूरी घटना के बारे में पता किया। तब पता लगा कि, मेरी बेटी ने अपने कमरे में पंखे के कुंडे से लटकर सुसाइड कर ली है। मेरी बेटी दिमागी रूप से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था। इसलिए मैं कोई क़ानूनी कार्रवाई नहीं चाहता।

दोनों बहनों की शादी दोनों भाइयों से हुई थी। नीतू के ससुर वनय सिंह ने बताया कि, मेरे दोनों बेटे राजू और मानसिंह की शादी प्रीति और नीतू से हुई थी। कुछ दिनों से नीतू दिमागी रूप से बीमार थी उसका इलाज चल रहा था। राजू और मानसिंह भोपाल में मजदूरी करते हैं। आज दोपहर मैं और मेरी पति गुड्डी खेत पर गए थे। घर पर प्रीति और उसकी छोटी बहन नीतू अकेली थी। करीब 11 बजकर 30 मिनट पर नीतू अपने 6 महीने के बच्चे को लेकर छत पर बने अपने कमरे में चली गई। प्रीति को लगा की नीतू अपने कमरे में सो रही है।

दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर नीतू की नंद संता घर पर आई। वह पहले प्रीति से मिली। उसके बड़ा उसने प्रीति से पूछा की छोटी भाभी कहां हैं तब नीतू ने कहा की, वह अपने कमरे में सो रही हैं। बच्चे को लेकर कमरे में गई और फांसी से लटक गई महिलातब संता नीतू के कमरे में गई तो, कमरा अंदर से बंद था। संता ने नीतू को काफी आवाज लगाई लेकिन, नीतू ने गेट नहीं खोले जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को बुलाया तब देखा तो नीतू का शव पंखे के कुंडे से लटका हुआ है।

जिसके बाद उसने घर के सभी लोगों को घटना की सूचना दी। शव को रुदावल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद SDM बाबूलाल पहुंचे और, उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि, नीतू के शव को किसी न दिया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mentally ill woman hanged herself, family protested at the mortuary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mentally ill woman hanged herself, family protested at the mortuary, bharatpur, father kishan lal, nadia mohalla police station kotwali city bharatpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved