-हजारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने रोजगार देने आईं कंपनियों से रोजगार मांगा ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भरतपुर। भरतपुर में शुक्रवार को भी सरकार के द्वारा लगाए गए मेगा जॉब फेयर में हजारों की संख्या में युवा रोजगार की आस लिए एमएसजे कॉलेज ग्राउण्ड में पहंुचे। कौशल एवं उद्यमिता विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में युवाओ को रोजगार देने के लिए मेगा जॉब फेयर आयोजित किए जा रहे हैं। युवा भी बढचढ कर इन रोजगार मेलों का फायदा ले रहे हैं। भरतपुर संभाग के युवाओं को रोजगार देने के लिए लगाए गए मेगा जॉब फेयर में करीब 60 कंपनियां बेरोजगारों का नियोजन करने करने के लिए आईं हैं। युवाओं के लिए रोजगार स्थल पर खाने की सुविधा भी दी जा रही है। जिससे समय पर लगने पर युवाओं को परेशानी का सामना नहीं करना पडा। रोजगार मेले के प्रति युवाओं का खासा उत्साह देखा जा रहा है। करीब 50 हजार युवा इन रोजगार मेले में रोजगार के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। युवा रोजगार करना चाहते हैं और यही इस मेले की ताकत है। सरकार के द्वारा ऐसे 100 रोजगार मेले लगाने की कवायद की जा रही है। जिससे युवा समय पर रोजगार कर सके और प्रदेश तरक्की की राह पर आगे बढ सके। वहीं रोजगार मेले में निर्वाचन विभाग की ओर से स्वीप गतिविधि के अंतर्गत 18 साल से बडे उन युवाओं के मतदाता पहचान पत्र के आवेदन भराए जा रहे हैं उन्हें जागरूक मतदाता बनाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच के लिए सीबीआई टीम पहुंची बालासोर
साक्षी, विनेश, बजरंग बोले - नौकरी छोड़ने में 10 सेकेंड नहीं लगेंगे, आंदोलन जारी रहेगा
राष्ट्रपति मुर्मू को सूरीनाम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
Daily Horoscope