• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मेगा रोजगार शिविर 23 और 24 मार्च को भरतपुर में, कई कंपनियां आएंगी

Mega employment camp on March 23 and 24 in Bharatpur, many companies will come - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। जिला प्रशासन एवं कौशल नियोजन उद्यमिता विभाग की ओर से 23 एवं 24 मार्च को दो दिवसीय मेगा रोजगार शिविर लगाया जाएगा। महारानी श्री जया कॉलेज के खेल मैदान पर लगने वाले इस जॉब फेयर की तैयारियों की जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की।
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने जिला रोजगार अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगार युवाओं का मेगा रोजगार शिविर में भी रजिस्ट्रेशन करवाएं। संभाग के साथ ही अन्य जिलों में भी रोजगार शिविर का प्रचार-प्रसार करें। ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि काॅलेजों के पास क्यूआर कोड के बैनर, पोस्टर लगवाएं जिससे इच्छुक बेरोजगार आशार्थी मेगा शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को काॅलेजों, औद्योगिक इकाईयों, प्लेसमेंट एजेंसी, बृज विश्वविद्यालय, सिक्योरिटी कंपनी, होटल एसोसिएशन, सेल्स कंपनी, मेडिकल संघ, मोटर कंपनियों का भी मेगा शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि ऐसे 12वीं पास विद्यार्थी जो रोजगार की तलाश में हैं, उनका शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं। शिविर के दौरान चिकित्सा विभाग को मेडिकल टीम एवं एम्बूलेंस की व्यवस्था, नगर निगम आयुक्त को फायर सेफ्टी, मोबाइल शौचालय वाहन और साफ-सफाई की व्यवस्था, जलदाय विभाग को पेयजल व्यवस्था, सार्वजनिक निर्माण विभाग को बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिला रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि दो दिवसीय रोजगार शिविर के लिए अभी तक लगभग 50 कम्पनियां पंजीयन करवा चुकी हैं। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस गौरव सालुखे, नगर विकास न्यास सचिव कमलराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश उपाध्याय, नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल, उपखंड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र सिंह परमार, जिला रोजगार अधिकारी रघुवीर मीना, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक बीएल मीना समेत काॅलेजों, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mega employment camp on March 23 and 24 in Bharatpur, many companies will come
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: employment camp, bharatpur, ias alok ranjan, job fair, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved