• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जनता क्लीनिकों से निकटवर्ती स्थल पर मिलेंगी चिकित्सा सुविधाएँ - डॉ गर्ग

Medical facilities will be available from public clinics at nearby places - Dr. Garg - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। नगर निगम द्वारा रणजीत नगर के ई-ब्लॉक में विकसित किये गये दो पार्कों लोकार्पण एवं शहर में खुलने वाली जनता क्लीनिकों का शिलान्यास तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने को किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमहापौर गिरीश चौधरी व जिला कलक्टर आलोक रंजन उपस्थित थे।
समारोह में तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि भरतपुर संभाग का एकमात्र ऐसा नगर निगम है जिसने शहर में जनता क्लीनिकें खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि यद्वपि शहर में 10 जनता क्लीनिकें स्वीकृत हुई हैं अन्य को भूमि अथवा भवन उपलब्ध होने के बाद इन्हें भी शुरू करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर के सभी पार्कों को विकसित कराया जा रहा है ताकि शहरवासियों को प्रातःकालीन भ्रमण के लिये स्वच्छ एवं सुन्दर स्थल मिल सके। उन्होंने कहा कि भरतपुर शहर के विकास के लिये वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं शहर की जलभराव की समस्या के निदान के लिये 378 करोड रूपये लागत की परियोजना स्वीकृत कराई गई है जिसका कार्य पूरा होने के बाद वर्षाजल व गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार नगर विकास न्यास द्वारा शहर में कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों में सडकों का निर्माण कराया जा रहा है ।
डॉ गर्ग ने कहा कि भरतपुर में सडक, शिक्षा , चिकित्सा, पेयजल, विद्युत सप्लाई आदि मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये कई योजनाऐं स्वीकृत कराई हैं । उन्होंने बताया कि आरबीएम चिकित्सालय में 96 करोड रूपये की लागत से सुपर स्पेशीलिटी भवन तैयार हो रहा है जिसमें एमआरआई व कैथलैब जैसी सुविधाऐं शुरू हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि सडकों के निर्माण का कार्य आगामी दो माह में पूरा होने के बाद शहर अधिक सुन्दर व स्वच्छ नजर आने लगेगा। उन्होंने बताया कि शहर में सिटी बस शुरू कराने के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने कहा कि निगम शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का भरसक प्रयास कर रही है किन्तु इस कार्य में आमजन की सहभागिता भी जरूरी है। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि जनता क्लीनिक खुलने के बाद मुख्यमंत्री की निरोगी राजस्थान योजना को पूरा करने में मदद मिलेगी। उपमहापौर गिरीश चौधरी ने कहा कि पिछले वर्षों के दौरान शहर में अनेक विकास के कार्य हुये हैं जिससे शहर अब संभाग स्तरीय मुख्यालय जैसा शहर नजर आने लगा है।
अन्त में नगर निगम के आयुक्त अखिलेश कुमार पिप्पल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शहर के वार्ड पार्षद व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Medical facilities will be available from public clinics at nearby places - Dr. Garg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr subhash garg, girish chowdhary and district collector alok ranjan, abhijeet kumar, akhilesh kumar pippal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved