|
भरतपुर। जिले में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। भरतपुर से डेहरा मोड़ की ओर जा रही सवारियों से खचाखच भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसा डेराह मोड़ से पहले बिनाहुआ गांव के पास हुआ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान बस संतुलन खो बैठी और खाई में जा गिरी। बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थीं। हादसे के कारण यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। कई यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि हादसे की मुख्य वजह चालक की लापरवाही थी या कोई तकनीकी खराबी।
राष्ट्रपति ने हरियाणा और गोवा में नए राज्यपाल किए नियुक्त, कविंदर गुप्ता बने लद्दाख के एलजी
सेंसेक्स 247 अंक गिरकर बंद, मिडकैप और स्मॉलकैप में हुई खरीदारी
राजस्थान कैबिनेट मीटिंग: सेवा नियमों में राहत, पदोन्नति में शिथिलता और महाविद्यालयों के नामकरण सहित कई अहम फैसले
Daily Horoscope