• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर बिजली-पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखेंः जिला कलेक्टर

Maintain electricity and water arrangements at polling stations during elections: District Collector - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। इसमें मतदान तिथि तक किए जाने वाले सभी कार्यों को अंतिम रूप दिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी निर्धारित समय की पालना करते हुए चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार मतदान तिथि तक किए जाने वाले दायित्वों को गुणवत्ता के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग के तहत मतदान दल विधानसभा क्षेत्रों में निरंतर रूट चार्ट के अनुसार मतदान सम्पन्न कराएंगे, सुरक्षा व्यवस्था के साथ पारदर्शिता की पालना सुनिश्चित करें।
उन्होंने मतदान दल प्रकोष्ठ को रेण्डमाईजेशन एवं मतदान दल गठन सम्बंधी सभी तैयारियों की जानकारी लेकर द्वितीय प्रशिक्षण के समय मतदान दलों को आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ को द्वितीय प्रशिक्षण से लेकर मतदान दलों के रवानगी तक की जाने वाली व्यवस्थाओं को अभी से अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लाइनिंग डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी की निर्बाद्ध आपूर्ति बनी रहे, इसके लिए विधानसभा क्षेत्रवार नोडल अधिकारी नियुक्त कर निरंतर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को भोजन, आवास आदि व्यवस्था के लिए परेशान नहीं होना पडे़, इसके लिए पंचायतराज एवं शिक्षा विभाग के साथ लाइनिंग डिपार्टमेंट के साथ अधिकारी समन्वय बनाये रखें।
उन्होंने मतदान दलों को प्रशिक्षण के समय सम्पूर्ण जानकारी देने, डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा क्षेत्रवार मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद चुनाव सम्पन्न कराने के लिए रवाना करते समय की जाने वाली तैयारियों की विस्तृत समीक्षा कर वाहनों के आवागमन, रूट चार्ट, बैठक व्यवस्था एवं सामग्री वितरण के समय किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने देने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दिवस से पूर्व वोटर स्लिप, वोटर गाइड वितरण तथा मतदान दिवस पर स्वीप गतिविधियों के सम्बंध में कार्य योजना बनाकर दायित्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहाकि जिला नियंत्रण कक्ष पर 23 से 25 नवम्बर को मतदान दलों के वापसी आने तक चिकित्सा, विद्युत, जलदाय विभाग के अधिकारी भी तैनात रहेंगे। किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर उसका त्वरित निराकरण करेंगे। उन्होंने मतदान दलों को ईवीएम व अन्य सामग्री वितरण के सम्बंध में जांच कर बैग तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों को व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि आकस्मिक सेवाओं के कार्मिक 19 से 21 नवम्बर को रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में बनाए गए सुविधा केन्द्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। इस अवसर पर सामान्य व्यवस्था प्रभारी एवं यूआईटी सचिव कमलराम मीणा, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन रतन कुमार स्वामी, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, स्वीप प्रभारी एवं सीईओ जिला परिषद दाताराम, अतिरिक्त कलक्टर डीग रणजीत सिंह गोदारा सहित सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Maintain electricity and water arrangements at polling stations during elections: District Collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, district election officer lokbandhu, meeting, various cell in-charges, assembly elections, collectorate auditorium, tuesday, finalized, work, voting dat, \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved