• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर में गणतंत्र दिवस पर सजेगी फ्लैगशिप योजनाओं की सजीव झांकी

Live tableau of flagship schemes will be decorated on Republic Day in Bharatpur - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। गणतंत्र दिवस समारोह गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस अवसर पर भरतपुर में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की सजीव और सूचनात्मक झांकियां सजाई जाएंगी। यह झांकियां मुख्य समारोह स्थल पर भी दिखाई देंगी। इससे पहले जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिला कलेक्टर रंजन ने कहा कि गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में वैधानिक संस्थाओं के अध्यक्षों, जिले के निवासी भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को आमंत्रित किया जाए। साथ ही समाज के वंचित वर्ग के लोगों, छात्रावासों के विद्यार्थियों एवं रैन बसेरा में रहने वाले लोगों को भी इस समारोह में शामिल करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति एवं गरिमापूर्ण कार्यक्रम ही शामिल किये जाएं।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थल पर वाटरप्रूफ शामियाने की व्यवस्था करें। अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं संबंधी प्रभावी एवं सूचनात्मक झाॅकियों का सजीव प्रदर्शन कर आमजन को जागरूक करें। सभी कार्यालय भवनों पर आकर्षक रंगीन रोशनी की व्यवस्था करें। आमजन से अपील की कि वे अपने-अपने घरों पर आकर्षक रोशनी के साथ ही गरिमापूर्ण तरीके से राष्ट्रीय सम्मान के साथ ध्वजारोहण करें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सुभाष गोयल ने मुख्य समारोह में होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहाकि समस्त राजकीय, निगम बोर्ड, स्वायत्तशाषी, निजी कार्यालय, शिक्षण संस्थाऐं एवं प्रतिष्ठान गरिमापूर्ण रूप से ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने मुख्य चौराहों एवं ऐतिहासिक दरवाजों सहित प्रशासनिक कार्यालयों पर रोशनी की व्यवस्था नगर निगम, मुख्य चौराहों पर रंगोली की व्यवस्था भारत स्काउट गाइड संघ द्वारा करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र परमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीना, सहायक कलेक्टर एवं जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्राथमिक मुख्यालय आरडी बंसल, जिला परिवहन अधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा, खेल विभाग के प्रशिक्षक अभिषेक पंवार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Live tableau of flagship schemes will be decorated on Republic Day in Bharatpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: republic day, bharatpur, rajasthan\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved