भरतपुर। उपखण्ड डीग की उपतहसील जनूथर की निकटवर्ती ग्राम पंचायत दांतलौठी के अटल सेवा केन्द्र पर सरपंच सरोज देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें नवम्बर-2016 से अप्रैल-2017 तक भामाशाह प्लेटफार्म पर लाभार्थियों की सूची को ग्राम सचिव गिरधारी लाल गुर्जर ने जनप्रतिनिधियों एवं मौजूद ग्रामीणों के समक्ष पढकर सुनाया। सचिव ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से नरेगा, पेंशन, खाद्य सुरक्षा, राजश्री जैसी योजनाओं को जोडक़र लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि जगदीश फौजदार ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भामाशाह नामांकन की अनिवार्यता के साथ पंजीकृत लोगों को आधार, बैंक खाता को योजना से लिंक करने की बात कही। इस दौरान सचिव ने भामाशाह स्मार्ट कार्ड का भी वितरण किया। बैठक में उपसरपंच बिजेन्द्र, वार्ड पंच रामलाल, होती सिंह, मूलचंद, साक्षरता प्रेरक, मननरेगा में कार्यरत मैटों के अलावा पंचायत के अन्य लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope