• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

11 छात्राओं को स्कूटी व 8 विद्यार्थियों को लैपटाॅप वितरित

LapTap and scooty Distributed to students in Bharatpur - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। शिक्षा विभाग द्वारा मा. आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में सेवर ब्लाॅक की पद्माश्री पुरस्कार के रूप में 11 छात्राओं को स्कूटी व 8 विद्यार्थियों को लैपटाॅप वितरित किये। स्कूटी वितरण एवं लेपटाप वितरण जिला कलक्टर डाॅ0 एनके गुप्ता कीअध्यक्षता में वितरित किये। समारोह में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीआर मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम रामकेश मीणा स्कूल प्रार्चाय सुनील चर्तुवेदी, सरिता सिंह, ओमप्रकाश मुदगल डीईओ सहित अनेक अधिकारी एवं भारी संख्या में छात्र छात्राए मौजूद रहे।

समारोह में जिला कलक्टर डाॅ0 एनके गुप्ता ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई देते हुये कहा कि वे आगामी वर्षों में अधिक मनोयोग व परिश्रम के साथ अध्ययन करें ताकि उनको उच्च कक्षाओं में प्रवेष मिल सके। उन्होंने कहा कि पुरूस्कार अथवा सम्मान देने से विद्यार्थियों को आत्मगौरव प्राप्त होता है जिससे वे अधिक मेहनत के साथ अध्ययन करना शुरू करते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे समाज व राष्ट्र निर्माण के लिये शिक्षित नागरिकों का होना आवश्यक है और यह षिक्षा का दायित्व 'शिक्षकगण पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंतभी शिक्षा को अपेक्षित गति मिल सकती है। उन्होंने विद्यालय में नगर विकास निकास के सहयोग से जिमनेजियम हाॅल के निर्माण का विष्वास भी दिलाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीआर मीणा ने कहा कि जिन विद्यालयों में खेल मैदान विकसित नहीं हैं उनके विकास के लिये प्रस्ताव जिला परिषद को भिजवायें ताकि इन विद्यालयों में खेल सामग्री लुपिन के सहयोग से मुहैया कराई जा सके। इस अवसर पर लुपिन के अधिशाशी निदेशक सीताराम की ओर से मा0 आदित्येन्द्र विद्यालय को 28 पंखे प्रदान किये। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम रामकेश मीणा, द्वितीय विमलेष सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक ओमप्रकाष मुदगल, सेवर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह एवं मा0 आदित्येन्द्र विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील चतुर्वेदी उपस्थित थे। संचालन व्याख्याता योगेश शर्मा ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-LapTap and scooty Distributed to students in Bharatpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: laptap and scooty distributed, bharatpur news, education department, master adityayendra high school bharatpur, saver block, padma shri award, lapatap-scooter distribution, bharatpur district, bharatpur collector, dr nk gupta, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved