• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लैब टैक्नीशियन आज से 72 घंटे की हड़ताल पर

Lab Technician on a 72 hour strike from today in Rajasthan - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टैक्नीशियन कर्मचारी संघ के प्रान्तव्यापी आव्हान पर लैब टैक्नीशियन गुरूवार से 72 घण्टे की हडताल पर चले गए। जिससे अस्पताल के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। वहीं लैब टैक्निशियन कर्मचारियों ने शहर के गंगा मन्दिर में मां गंगा की महाआरती कर सरकार की सद्बुद्धि की कामना की साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की
भी कामना की।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विनोद चैघरी ने बताया कि लैब टैक्निशियन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले काफी समय से आन्दोलन कर रहैं है। लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। जिसके चलते गुरूवार से 72 घण्टे की हडताल की गई है। अगर सरकार मांगे नहीं मानती है तो अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टैक्नीशियन कर्मचारी संघ के प्रान्तव्यापी आह्वान पर आगे निर्णय लिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि छठे वेतन आयोग की विसंगतियां दूर नहीं हुई हैं उनकी मुख्य मांगें है कि लैब टैक्नीशियन को ग्रेड पे 4200, लैब सहायक को गेे्रेड पे 3600, वरिष्ठ लैब टैक्नीशियन का ग्रेड पे 4800, तकनीकी सहायक का ग्रेड पे 5400, वरिष्ठ तकनीकी सहायक का ग्रेड पे 6000 की जाये सहित विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में जापान की तकनीक पर लगातार 72 घंटे प्रयोगशालाओं में ज्यादा काम किया जा चुका है। कैन्डल मार्च, रैली, धरना, परिवार सहित रक्तदान आदि सकारात्मक कार्य करने एवं 11, 12, 13 अगस्त 2017 को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने, 21, 22, 23 अगस्त 2017 को 2 घंटे कार्य बहिष्कार करने के बाद राज्य सरकार ने मांगों को सही बताने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

लिहाजा मौसमी बीमारियों, स्वाइन फ्लू आदि के मददे नजर पूर्व घोषित अनिश्चितकालीन हडताल की जगह मरीजों के हित में संवर्ग ने केवल 72 घंटे सामूहिक अवकाश पर रहकर आन्दोलन करने का निर्णय मजबूरी में लिया है। आज शहर के गंगा मन्दिर पर महाआरती कर सरकार के सद्बुद्धि की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lab Technician on a 72 hour strike from today in Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lab technician, 72 hour strike, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved