भरतपुर। भरतपुर में श्री श्याम बाबा संकीर्तन समिति की ओर से मनाए जा रहे सात दिवसीय फागोत्सव की कडी में गुरूवार को श्याम बाबा नगर भ्रमण पर निकले। इस मौके पूरा शहर उनके दर्शनों एवं स्वागत के लिए मुख्य बाजार पर पंहुचा। मंदिर महंत रोहित महाराज ने बताया कि सात दिवसीय फागोत्सव महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया फागोत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। श्री श्याम बाबा संकीर्तन समिति के अध्यक्ष बृजेश अग्रवाल ने बताया कि एक मार्च को हल्दी व मेहन्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज श्याम बाबा भव्य दरबार के साथ नगर भ्रमण पर निकले। भ्रमण यात्रा का शुभारंभ कला मंदिर स्कूल पर श्याम बाबा की पूजा अर्चना कर किया गया। श्याम बाबा का भव्य दरबार कला मंदिर स्कूल से प्रारंभ होकर बिजलीघर चौराहा, मथुरा गेट, गंगा मंदिर, लक्ष्मण मंदिर से कोतवाली होता हुए पाई बाग स्थित श्याम मंदिर पर पंहुचा। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए भारी संख्या में जनसमूह मुख्य बाजार में उमडा। श्याम बाबा के नगर भ्रमण में भारी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए जो श्याम भजनों पर झूमते गाते चल रहे थे। श्याम बाबा एवं उनके भक्तों का मुख्य बाजार में व्यापारियों एवं आम लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। जगह जगह नगर भ्रमण में चल रहे श्याम भक्तों के जलपान की व्यवस्था व्यापारियों के द्वारा की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope