भरतपुर। संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले विभागीय नकारात्मक समाचारों का संज्ञान लेकर कार्यवाही करें। संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समाचार पत्रों में प्रकाशित मिथ्या समाचारों का समय पर खंडन करें यदि समाचार में दी गयी समस्या वास्तविक हो तो उस समस्या का समाधान अपने स्तर पर कर रिपोर्ट भिजवायें। बैठक में उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध नोटिस जारी कर विभागों से कार्यवाही प्रस्तावित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में किये जा रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरा करायें। इन कार्यों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में संभागीय आयुक्त ने जन स्वास्थ्य से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिये कि नशीले पदार्थ एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच एवं कार्यवाही मेंकिसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी क्योंकि ऐसे पदार्थों से युवा पीढ़ी एवं आमजन का स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड रहा है। उन्होंने जिले में खाद्य निरीक्षक के रिक्त पदों को भरने तथा सीएचसी एवं पीएचसी प्रभारियों के लिए राज्य सरकार को पत्र के माध्यम से खाद्य निरीक्षक की शक्तियां दिलाने की कार्यवाही की जायेगी जिससे मिलावटी खाद्य पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम हो सके।
उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को निर्देश दिये कि कोई भी मैरिज होम अनाधिकृत रूप से बिना सक्षम अनुमति के संचालित न हो। उन्होंने नई मण्डी क्षेत्र से गुजरने वाली रेलवे काॅलोनी की पेयजल पाइप लाइन के कारण क्षतिग्रस्त हुई सडक की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश पीएचईडी को दिये। बैठक में भरतपुर जिला कलक्टर डाॅ. एन के गुप्ता ने शहर में संचालित डेयरी बूथों के निर्धारित साईज एवं स्थानों पर ही स्थापित करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिये तथा महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय की कुल सचिव को विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालयों की संबद्धता का निरीक्षण समय पर करने तथा अधिकृत महाविद्यालयों की सूची समाचार पत्रों एवं विश्वविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगायें जिससे छात्र अधिकृत महाविद्यालयों में ही प्रवेश लेकर शिक्षण कार्य कर सकें। बैठक में धौलपुर जिला कलक्टर श्रीमती सुचि त्यागी ने कहा कि खाद्य नमूनों की जांच रेण्डम्ली तरीके से करायें जिससे संबंधित व्यक्ति द्वारा मिलीभगत की
संभावना शून्य हो सके।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope