भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में पालिका प्रशासन की अनदेखी के कारण आवारा सांडों का आतंक बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने हाल के दिनों में आवारा सांडों की बढ़ती संख्या और उनके हमलों के कारण गंभीर चिंता जताई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आज सुबह ही नदबई कस्बे के वार्ड नंबर 6 की सुनार गली में 2 सांडों की भयंकर लड़ाई हो गई,जिसमे 1 सांड सीढ़ियों से चढ़कर घर की छत पर बने कमरे में घुस गया। सांड को कमरे में देख परिवार के लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों ने अपने स्तर पर सांड को कमरे से बाहर निकलाने का खूब प्रयास किया,लेकिन सांड कमरे से बाहर आने को राजी नहीं हुआ। नपा की टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत कर सांड को सकुशल नीचे उतारा।
नदबई में पिछले कुछ महीनों से आवारा सांडों का कब्जा बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रतिदिन इन सांडों के द्वारा की जा रही जानलेवा घटनाओं के कारण लोग घर से बाहर निकलने में भी असहज महसूस कर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पालिका प्रशासन की तरफ से इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। कई बार शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। नगर पालिका की ओर से सांडों को पकड़ने और उनके पुनर्वास के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
संसद का घेराव करने निकले किसान, RAF और वज्र वाहन ने रोका रास्ता, ड्रोन से निगरानी
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope