|
भरतपुर। भरतपुर में रुदावल थाना क्षेत्र में अवैध खनन का कहर एक बार फिर देखने को मिला, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 9वीं कक्षा के छात्र पप्पन (14) पुत्र बबलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई लोकेश बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, कलेक्टर को बुलाने की मांग
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतक छात्र के परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और जिला कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंची रुदावल थाना पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अडिग हैं।
मजदूर माता-पिता का उजड़ा सपना
मृतक छात्र पप्पन के माता-पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पप्पन और लोकेश रोज की तरह सुबह 8:30 बजे निजी स्कूल में पढ़ने के लिए निकले थे, लेकिन अवैध खनन से भरी बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी जिंदगी पर कहर बरपा दिया।
अवैध खनन पर प्रशासन की अनदेखी
ग्रामीणों का कहना है कि रुदावल थाना क्षेत्र में अवैध खनन का खेल जोरों पर चल रहा है। पुलिस और वन विभाग केवल नाम मात्र की कार्रवाई कर खानापूर्ति कर रहे हैं, जिसके कारण यह ट्रैक्टर-ट्रॉली बेखौफ दौड़ती रहती हैं। ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अगर समय रहते प्रशासन ने कदम उठाया होता, तो शायद यह हादसा नहीं होता।
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मौके पर पहुंचे रुदावल थाना प्रभारी बालकृष्ण ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि, ग्रामीण अभी भी जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
इस हादसे ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। अवैध खनन के कारण निर्दोष लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पीएम मोदी के कार्यकाल में बुनियादी ढांचे और किसानों के कल्याण में अभूतपूर्व वृद्धि
आइसलैंड की मंत्री ने किशोर से रिश्ते की बात कबूली, दिया इस्तीफ़ा
'नागपुर हिंसा पूर्व नियोजित साजिश', संजय निरुपम ने उठाए गंभीर सवाल
Daily Horoscope