• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर में अवैध खनन का कहर: ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से छात्र की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Illegal mining havoc in Bharatpur: Student dies after being hit by tractor trolley, angry villagers block road - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। भरतपुर में रुदावल थाना क्षेत्र में अवैध खनन का कहर एक बार फिर देखने को मिला, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 9वीं कक्षा के छात्र पप्पन (14) पुत्र बबलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई लोकेश बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।


गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, कलेक्टर को बुलाने की मांग

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतक छात्र के परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और जिला कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंची रुदावल थाना पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अडिग हैं।

मजदूर माता-पिता का उजड़ा सपना

मृतक छात्र पप्पन के माता-पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पप्पन और लोकेश रोज की तरह सुबह 8:30 बजे निजी स्कूल में पढ़ने के लिए निकले थे, लेकिन अवैध खनन से भरी बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी जिंदगी पर कहर बरपा दिया।

अवैध खनन पर प्रशासन की अनदेखी

ग्रामीणों का कहना है कि रुदावल थाना क्षेत्र में अवैध खनन का खेल जोरों पर चल रहा है। पुलिस और वन विभाग केवल नाम मात्र की कार्रवाई कर खानापूर्ति कर रहे हैं, जिसके कारण यह ट्रैक्टर-ट्रॉली बेखौफ दौड़ती रहती हैं। ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अगर समय रहते प्रशासन ने कदम उठाया होता, तो शायद यह हादसा नहीं होता।

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

मौके पर पहुंचे रुदावल थाना प्रभारी बालकृष्ण ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि, ग्रामीण अभी भी जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

इस हादसे ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। अवैध खनन के कारण निर्दोष लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Illegal mining havoc in Bharatpur: Student dies after being hit by tractor trolley, angry villagers block road
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: illegal mining havoc in bharatpur, bharatpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved