भरतपुर। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी कर जिले में बढ़ती सर्दी, कोहरे एवं शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों की अवकाश अवधि बढ़ाकर 11 जनवरी कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आदेशानुसार जिले में कक्षा 8 तक शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेंगी। साथ ही 11 जनवरी तक 9 से 12 तक की कक्षाओं का समय बदलकर अब सुबह 10:00 से सायं 4:00 बजे तक कर दिया है। शिक्षक निर्धारित समयावधि में विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा।
इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक आदेश जारी कर वर्तमान में चल रही शीतलहर की स्थिति को मध्यनजर रखते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के 3 से 6 साल तक के बच्चों की 15 जनवरी तक छुट्टियां कर दी हैं। इस दौरान शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियां पूर्णतया बंद रहेंगी। महिला एंव बाल विकास विभाग की उप निदेशक अर्चना पिप्पल ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से दी जाने वाली अन्य समस्त सेवाएं पूर्ववत जारी रहेंगी। उन्होंने समस्त समेकित बाल विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे विभाग द्वारा दिए गए आदेशों की शत- प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें।
राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स की 2 अक्टूबर से प्रस्तावित अनिश्चतकालीन हड़ताल स्थगित
पीएम मोदी पहुंचे भाजपा मुख्यालय- पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू
अजय माकन बने कांग्रेस के नये कोषाध्यक्ष
Daily Horoscope