भरतपुर। बुधवार को आगरा जयपुर नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया। भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में एक तेज स्पीड कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान कार चालक की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार बुधवार को आगरा जयपुर नेशनल हाईवे पर सेवर थाना क्षेत्र के मल्हा गांव के पास एक हादसा हो गया। भरतपुर की ओर जा रही कार एक गाय से टकरा गई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार कई पलटी खाते हुए गहरे नाले में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे जो सभी जीवद वैर के निवासी बताए जा रहे हैं जो भरतपुर जा रहे थे। हादसे में घायल पांचों लोगों को स्थानीय लोगाें की मदद से कार से बाहर निकाला गया और इसके बाद भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान कार चालक की मौत हो गई। मृतक कार चालक का शव आरबीएम अस्पताल की मार्चरी में रखवाया गया है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope