• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नदबई मूर्ति प्रकरण में मनुदेव सिनसिनी की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट की रोक

High Court ban on arrest of Manudev Sinsini in Nadbai Murthy case - Bharatpur News in Hindi

नदबई विधायक जोगिंदर अवाना और थानाधिकारी को कारण बताओ नोटिस
भरतपुर। नदबई में मूर्ति प्रकरण को लेकर दर्ज एफआईआर पर हाईकोर्ट की जयपुर पीठ ने याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई भी एक्शन लेने पर स्टे लगा दिया है। साथ ही याचिकाकर्ता मनुदेव सिनसिनी को पाबंद किया है कि वह पुलिस को मामले की जांच में पूरा सहयोग करें। इस मामले की अगली सुनवाई अब 1 अगस्त, 2023 को होगी।
भारतीय खाद्य निगम के सलाहकार सदस्य मनुदेव सिनसिनी के वकील गोवर्धन सिंह फौजदार ने हाईकोर्ट में पिटीशन दाखिल कर कोर्ट को बताया कि नदबई में बिना विधिक प्रक्रिया के स्थानीय विधायक द्वारा जातीय भावनाओं को भड़काने के लिए प्रतिमा लगवाई जा रही थी। इस पर विधिक प्रक्रिया ना अपनाए जाने के कारण प्रशासन ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया था।
नदबई पुलिस द्वारा मनुदेव सिनसिनी और अन्य लोगों के खिलाफ राजनीतिक दबाव में दुर्भावनापूर्वक एफआईआऱ दर्ज की गई है। दरअसल मनुदेव को केंद्र सरकार ने भारतीय खाद्य निगम का सलाहकार नियुक्त कर रखा है। उन्हें फंसाने के उद्देश्य से कांग्रेस सरकार और स्थानीय विधायक जोगेंदर सिंह अवाना के दवाब में तथ्यहीन और झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मनुदेव सिनसिनी की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। स्थानीय विधायक जोगिंदर अवाना व नदबई एसएचओ को इसके बाबत नोटिस भेजा है।
इसके बाद मनुदेव सिनसिनी ने कहा कि आगामी दिनों में एक वृहद पंचायत की जाएगी। जिसमें गांव गांव जाकर जनता को एकजुट किया जाएगा। जनता में भय व्याप्त करने एवं आपसी सौहार्द से रह रहे दो समुदायों को भड़काने के लिए स्थानीय विधायक अवाना पर केस दर्ज करवाया जाएगा। महापंचायत में सर्व समाज आपसी भाईचारे से वहां पैदा किए गए टकराव का रास्ता ढूंढकर महाराजा सूरजमल के सपनों को साकार कर आपसी भाईचारे को कायम रखने का काम करेगा।
मनुदेव सिनसिनी ने कहा कि उनके दलित भाइयों ने स्थानीय विधायक की इस कुत्सित राजनीति का विरोध किया है। दलितों का कहना है महाराजा सूरजमल उनके भी पूजनीय हैं। उन्होंने भरतपुर को बसाया। लेकिन, इस आंदोलन की सबसे अहम बात यह रही कि ना तो बाबा साहब के ना ही दलित समाज के खिलाफ किसी ने कोई गलत टिप्पणी की। दलित समाज मनुदेव सिनसिनी और उनके साथ है कोई बाहरी आदमी हमारे भाईचारे को नहीं बिगाड़ सकता। आने वाले चुनाव में विधायक को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-High Court ban on arrest of Manudev Sinsini in Nadbai Murthy case
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, jaipur bench, high court, stay, action, petitioner, fir, statue case, nadbai, manudev sinsini, restrained, cooperate, police, investigation, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved