• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 8

भरतपुर के गौरवशाली इतिहास की जानकारी भावी पीढी को दें : डॉ. गर्ग

-पर्यटन मंत्री एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की

भरतपुर।
भरतपुर के 290वें स्थापना दिवस पर लोहागढ विकास परिषद एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये जा रहे सात दिवसीय कार्यक्रमों के तहत यातायात चौराहे एवं किशोरी महल के सामने लगी वीर शिरोमणी महाराजा सूरजमल की प्रतिमाओं के समक्ष पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पुष्पांजलि अर्पित की बाद में किशोरी महल के सामने प्रबुद्वजन संगोष्ठी का आयोजन पूर्व सांसद पंडित रामकिशन के मुख्य अतिथ्य में हुआ जिसकी अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने की। इससे पहले दोनों मंत्रियों ने बिहारी जी मंदिर में पूजा अर्चना की और देश व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
संगोष्ठी में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर के इतिहास को गौरवशाली बताते हुये भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल के शूरवीरतापूर्ण कार्य, सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारे को पूरा देश जानता है। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल ने वीरता एवं अपने शौर्य से कभी भी विदेशी आक्रांताओं को भतरपुर में प्रवेश नहीं करने दिया ऐसे शिरोमणी जानकारी भावी पीढी को देनी होगी ताकि वे भी उनकी सामाजिक समरसता एवं भाईचारे की भावना का अनुसरण कर सकें। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें मिलकर भरतपुर के विकास को गति देने की आवश्यकता है इसके लिये सकारात्मक सोच विकसित करनी होगी।
डॉ. गर्ग ने भरतपुर के विकास कार्यां की चर्चा करते हुये कहा कि हाल ही में पेश किये गये बजट में भरतपुर सहित अलवर को चम्बल पेयजल उपलब्ध कराने के लिये 5700 करोड रूपये की एक और योजना स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि ऐसी संगोष्ठियों में प्रबुद्वजनों को भी शामिल होकर भरतपुर के विकास के संबंध में सुझाव देने होंगे । उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है किन्तु प्रधानमंत्री ने इस महत्वाकांक्षी योजना को स्वीकार अवश्य किया है। उन्होंने बताया कि यमुना नदी के जल बंटवारे का पूरा हिस्सा भी भरतपुर को नहीं मिल रहा है। डॉ. गर्ग ने यह भी जानकारी दी कि भरतपुर शहर के बाहरी भाग में सीवरेज लाईन के लिये 150 करोड रूपये स्वीकृत किये गये हैं जिसका कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा।
संगोष्ठी में पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने सभी धर्म व जाति के लोगों को एकजुट कर विदेशी आक्रांताओं का मुकाबला किया यही उनकी सफल रणनीति थी। उन्होंने बताया कि इतिहासकारों ने महाराजा सूरजमल के साथ जितना न्याय होना था उतना नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज भरतपुर को रोजगार एवं पेयजल व सिंचाई के लिये पानी की आवश्यकता है जिसके लिये कार्य किया जाना चाहिये। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि विकास को तभी अपेक्षित गति मिल पायेगी जब इसमें सभी भागीदारी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि युवा पीढी को भरतपुर के इतिहास की जानकारी देने की आवश्यकता है। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि इतिहास मानव सभ्यता को सिखाता है कि एक किसान देश का बलशाली राजा बन गया। उन्होंने कहा कि इतिहास के प्रति युवाओं की रूचि बढे इसके लिये भी युवाओं में जागृति लानी होगी।
प्रारम्भ में इतिहासकार रामवीर सिंह वर्मा ने महाराजा सूरजमल के 316वें जन्मदिवस पर कहा कि भरतपुर के महाराजा सूरजमल ने अपने जीवन में 80 युद्व लडे लेकिन किसी में भी हार नहीं मानी । उन्होंने कहा कि देश में संभवतया भरतपुर का दुर्ग ऐसा दुर्ग है जिस पर किसी अन्य राजा या आक्रांताओं का ध्वज नहीं फहरा। उन्होंने बताया कि महाराजा सूरजमल ने कमजोर वर्गों को भी समानता का अधिकार दिया और यही कारण रहा कि वे जातियों में आदर प्राप्त करते थे। उन्होंने कहा कि आज हमें संकल्प लेना होगा कि भरतपुर की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण में सहयोग करें और लोहागढ दुर्ग में किये गये अतिक्रमणों को हटवायें। अन्त में वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा लोहागढ दुर्ग, सुजान गंगा सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण के लिये आवश्यक बजट प्रावधान कराने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
इस अवसर पर सेवर प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, सहकारी डेयरी के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजाराम भूतौली, कार्यक्रम के संयोजक अनुराग गर्ग, कैट के संतोष, जेसीआई के कुलदीप शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Give information about the glorious history of Bharatpur to the future generation: Dr. Garg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, foundation day, lohagarh development council, district administration, veer shiromani maharaja surajmal, tourism minister vishvendra singh, minister of state for technical education dr subhash garg, former mp pandit ramkishan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved