• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ओलावृष्टि से फसल खराबे की जल्दी विशेष गिरदावरी कराएं : पर्यटन मंत्री

Get special Girdawari done early for crop damage due to hailstorm: Tourism Minister - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में जन सुनवाई के दौरान गत दिनों हुई बेमौसम अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे की विशेष गिरदावरी जल्द करवाने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसानों को समय पर मुआवजा दिलाया जा सके। उन्होंने जिला कलेक्टर आलोक रंजन को पिछली खरीफ की फसल खराबे मुआवजा राशि शीघ्र दिलवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के समाधान तत्काल करने को कहा।
जन सुनवाई के दौरान आजउ के ग्रामीणों ने खरीफ फसल खराबे का बीमा क्लेम दिलवाने की मांग की। इस पर उपखंड अधिकारी कुम्हेर को प्रकरण की जांच कर उचित मुआवजा दिलवाने के निर्देश दिए। अधैया निवासी प्रेमसिंह ने कहा कि जमीन का तीन बार सीमांकन कराया जा चुका है। लेकिन उसकी जमीन से अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाए गए हैं। ग्रामीण जलसिंह ने भी अपनी जमीन से अतिक्रमण हटवाने की मांग की। इस पर एसडीएम कुम्हेर को पुलिस जाप्ता ले जाकर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।
डीग के ग्राम गिरसै निवासी नेमसिंह ने प्रसव के दौरान मंजू की मृत्यु हो जाने पर उसकी बच्चियों को राज्य सरकार से आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की। इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) को प्रकरण की जांच कर समस्या समाधान के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत उवार के सरपंच ने पेयजल हेतु किए गए बोरिंग के लिए लगाए गए ट्रांसफॉर्मर को बदलवाकर पेयजल सप्लाई शुरू करने और चंबल पेयजल पाइपलाइन के काम को शीघ्र पूरा कराने को कहा। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की। इस पर पीएचईडी एवं चंबल परियोजना के अधिकारियों को शीघ्र समस्या समाधान के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में ग्राम पंचायत सोगर के सरपंच ने सोगर के राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में कक्षा कक्ष एवं बरमदा बनवाने और जल जीवन मिशन के तहत डाली जा रही पाइप लाइन को शीघ्र पूर्ण कराकर पेयजल सप्लाई उपलब्ध करवाने की मांग की। इस पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पीएचईडी के अधिकारियों को प्रकरण की जांच कर समाधान के निर्देश दिए। सूती फुलवारा निवासी तेजसिंह ने शुभ शक्ति योजना में लाभान्वित कराने की मांग पर श्रम विभाग के अधिकारी को समस्या समाधान के निर्देश दिए।
नगला ग्यारसिया एवं गुदावली निवासियों ने गावों की मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटवाकर सड़क निर्माण करवाने की मांग की। इस पर एसडीएम कुम्हेर और एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को समस्या समाधान के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान मुख्य रूप से फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने, विद्युत सप्लाई, पेयजल, सड़क निर्माण, अतिक्रमण, खाद्य सुरक्षा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए। जिनका सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर मौैके पर निस्तारण किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर आलोक रंजन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर एवं नगर निगम आयुक्त सुभाष चन्द्र गोयल, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, सहायक कलक्टर सुश्री भारती भारद्वाज, उपखंड अधिकारी डीग एवं कुम्हेर, नगर पालिका अध्यक्ष कुम्हेर राजीव सिंघल, नगर पालिका अध्यक्ष डीग निरंजन टकसालिया सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Get special Girdawari done early for crop damage due to hailstorm: Tourism Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: special girdawari, hailstorm, tourism minister rajasthan, mla deeg-kumher, bharatpur, vishwendra singh minister, ias alok ranjan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved