• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गांधी जी के विचार वर्तमान समय में भी प्रासांगिकः डॉ. सुभाष गर्ग

Gandhi thoughts are relevant even in the present times: Dr. Subhash Garg - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से भरतपुर में चल रहे दो दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस मौके पर राज्यमंत्री गर्ग ने सभी को नव संवत्सर एवं नवरात्रि स्थापना की बधाई देते हुए कहा कि गांधी जी के विचार वर्तमान में भी प्रासांगिक हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपने धर्म पर गौरव महसूस करता है। लेकिन, सभी धर्मों में मानव कल्याण की जो शिक्षा दी है। उसी पर चलकर हम विकास के पथ पर आगे बढ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें आर्थिक कल्याण के साधनों को बढाकर देश के विकास में भागीदार बनना होगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान देश का पहला प्रदेश है जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आमजन तक पहुॅचाकर आत्मसात कराने के लिये शांति एवं अहिंसा विभाग की स्थापना की है। डॉ. गर्ग ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा रसोई सहित अन्य कई योजनाएं है जो केवल राजस्थान में ही संचालित हो रही हैं। इनका संचालन करने वाला राजस्थान देश का पहला प्रदेश है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने विधानसभा में राइट-टू हैल्थ विधेयक परित कराया है। इसी प्रकार अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता संरक्षण बिल भी पारित कराया गया है। इन सबके कारण राज्य तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ रहा है। उन्होंने भरतपुर जिले में कराए गये विभिन्न विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि नफरत और भय पैदा कर कोई भी व्यक्ति तात्कालिक रूप से सफल हो सकता है। लेकिन, अन्त में सत्य की विजय होती है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता मनोज ठाकरे ने कहाकि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात कर समाज में प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती करनी होगी, तभी विकास को गति दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं युवाओं तक महात्मा गांधी के विचारों को पहुॅचाना होगा, तभी सब मिलकर देश की खुशहाली के रास्ते पर चल सकेंगे।
इस अवसर पर जिले के पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों एवं अन्य संभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सेवा ग्राम वर्धा (महाराष्ट्र) के मनोज ठाकरे, जिला समन्वयक देवेन्द्र शर्मा, सह संयोजक घनश्याम शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सालुंखे, विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह, दयाचन्द पचौरी, शुभम सैनी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gandhi thoughts are relevant even in the present times: Dr. Subhash Garg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gandhi thoughts, dr subhash garg minister, mla bharatpur, bharatpur, rajasthan, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved