|
भरतपुर। भरतपुर में मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट को अगवा करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट का दोस्त भी अपहरणकर्ताओं के साथ मिला हुआ था। पुलिस से बचकर भागते समय तीनों आरोपियों के पैर में चोट आई है। पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को सीन क्रिएट करने के लिए सारस चौराहे पर पहुंचे। जहां तीनों आरोपी लंगड़ाकर चलते हुए नजर आये। इसमें से एक आरोपी कृपाल जघीना हत्याकांड में भी शामिल था।एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया की 22 जनवरी को चार बदमाशों ने धीरज शर्मा निवासी न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी का कॉलेज से आते समय अपहरण कर लिया। जिसके बाद धीरज को डराने धमकाने के उद्देश्य से फायर किया गया। साथ ही धीरज से 10 लाख की फिरौती भी मांगी गई। चारों आरोपी धीरज की स्कॉर्पियो गाड़ी को लूटकर फरार हो गए। घटना का मामला दर्ज होने के बाद टीम का गठन किया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर कृपाल निवासी तमरौली और गोपाल निवासी जघीना को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस से बचकर भागने के कारण दोनों आरोपियों के पैर में चोट आई है।इस घटना के दौरान धीरज शर्मा का दोस्त मोहित चाहर धीरज के साथ था। आरोपियों से पूछताछ में मोहित का भी शामिल होना पाया गया। अनुसंधान के बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लूटी गई गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। बाकी दो बचे आरोपी हिम्मत और लोकेंद्र के खिलाफ फरार हैं। उनकी तलाश जारी है। इस मामले में शामिल कृपाल निवासी तमरौली कृपाल जघीना हत्याकांड में भी शामिल था। वह हाल ही में जमानत पर बाहर आया है।धीरज निवासी न्यू पुष्प वाटिका ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया की मैं दिगंबर मेडिकल कॉलेज के सेकंड ईयर का छात्र हूं। 22 जनवरी की दोपहर करीब 1 बजे अपने दोस्त मोहित चाहर के साथ कार से भरतपुर आ रहा था। तभी सारस चौराहे के पास पेंटालून शोरूम से एक कार ने हमारा पीछा करना शुरू कर दिया। मल्टीपर्पज चौराहे के पास पीछा कर रहे युवकों ने हमारी कार के आगे अपनी कार लगा दी। कार में से दो युवक गोपाल जघीना, कृपाल तमरौली उतरे। वह आकर धीरज की कार में बैठ गए। वह धीरज से कहने लगे की थोड़ा आगे तक छोड़ दो। जिसके बाद रेड क्रॉस सर्किल से पास दोनों युवकों ने मेरी कार को रुकवाया। धीरज की कार में लोकेन्द्र और हिम्मत उवार भी बैठ गए। जिसके बाद चारों लोगों ने धीरज के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। चारों युवक धीरज को हनुमान तिराहे के पास पेट्रोल पंप के पास ले गए।चारों युवकों ने मेरी कार को रोका और धीरज को कार से उतारकर झाड़ियों में ले गए। चारों युवकों ने धीरज के साथ फिर से मारपीट की, चारों बदमाश धीरज से 10 लाख रुपये देने की मांग करने लगे। आरोपी कहने लगे की है कृपाल जघीना का भी मर्डर कर चुके हैं। तभी गोपाल जघीना नाम के बदमाश ने धीरज की कनपटी के पास के पिस्टल से फायर किया। धीरज वहां से भागकर जैसे तैसे उद्योग नगर थाने पहुंचा और, बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope