|
भरतपुर। भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके में चार बदमाशों ने एक मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट का अपहरण कर लिया। चारों ने बदमाशों ने स्टूडेंट को डराने के लिए उसकी कनपटी के पास एक फायर भी किया। बदमाश स्टूडेंट से 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। स्टूडेंट बदमाशों के चंगुल से छूटकर उद्योग नगर थाने पहुंचा और सारी घटना पुलिस को बताई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धीरज निवासी न्यू पुष्प वाटिका ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया की मैं दिगंबर मेडिकल कॉलेज के सेकंड ईयर का छात्र हूं। 22 जनवरी की दोपहर करीब 1 बजे अपने दोस्त मोहित चाहर के साथ कार से भरतपुर आ रहा था। तभी सारस चौराहे के पास पेंटालून शोरूम के पास से एक कार ने हमारा पीछा करना शुरू कर दिया।
मल्टीपर्पज चौराहे के पास पीछा कर रहे युवकों ने हमारी कार के आगे अपनी कार दी।कार में से दो युवक गोपाल जघीना, कृपाल तमरौली उतरे। वह आकर धीरज की कार में बैठ गए। वह धीरज से कहने लगे की थोड़ा आगे तक छोड़ दो। जिसके बाद रेड क्रॉस सर्किल से पास दोनों युवकों ने मेरी कार को रुकवाया। जिसके बाद धीरज की कार में लोकेन्द्र तुहिया और हिम्मत उवार भी बैठ गए। जिसके बाद चारों लोगों ने धीरज के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
चारों युवक धीरज को हनुमान तिराहे के पास पेट्रोल पंप के पास ले गए।चारों युवकों ने मेरी कार को रोका और धीरज को कार से उतारकर झाड़ियों में ले गए। चारों युवकों ने धीरज के साथ फिर से मारपीट की, चारों बदमाश धीरज से 10 लाख रुपये देने की मांग करने लगे। आरोपी कहने लगे की है कृपाल जघीना का भी मर्डर कर चुके हैं। तभी गोपाल जघीना नाम के बदमाश ने धीरज की कनपटी के पास के पिस्टल से फायर किया। धीरज वहां से भागकर जैसे तैसे उद्योग नगर थाने पहुंचा और, बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।
दिल्ली चुनाव में हार से सबक ले कांग्रेस और 'आप', मिलकर लड़ते तो नतीजा कुछ और होता
'डबल डेटिंग' करने वाली कांग्रेस दिल्ली चुनाव में खाता नहीं खोल पाई : अनुराग ठाकुर
मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी शर्मनाक हार पर सपा जनता को जवाब दे : मायावती
Daily Horoscope