|
भरतपुर । पूर्व मंत्री व भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने प्रदेश के
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अलग-अलग पत्र प्रेषित कर आगामी बजट में राजा
खैमकरण चौराहा से न्यू रीको औद्योगिक क्षेत्र तक फोर लेन सड़क बनवाने, पशु
चिकित्सालय के लिये शहर में सैटे लाइट हॉस्पीटल की स्थापना करवाने, राजकीय
कन्या महाविद्यालय पीपला को क्रमोन्नत कर राजनीति शास्त्र विषय में
स्नातकोत्तर की कक्षायें शुरु कराने के अलावा, धौरमुई, घुस्यारी एवं बरसो
ग्राम पंचायत के उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों
में क्रमोन्नत कराने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. गर्ग ने मुख्यमंत्री शर्मा
को पत्र प्रेषित कर कहा कि मथुरा रोड स्थित राजा खैमकरण चौराहा से बृज
औद्योगिक क्षेत्र तक भारी टैªफिक रहता है। सडकें छोटी होने की वजह से वाहन
चालकों को परेशानी का सामना करना पडता हैं। जिससे आवागमन पूरी तरह से
प्रभातिव होता है। उन्होंने आगामी बजट में राजा खैमकरण चौराहा से न्यू बृज
औद्योगिक क्षेत्र को फोर लेन कर चौडाईकरण एवं सौन्दर्यकरण कार्य को आगामी
बजट में परिवर्तित करने आग्रह किया है।
डॉ. गर्ग ने पत्र में कहा है
कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के पीपला में संचालित राजकीय कन्या महाविद्यालय
में करीब 225 से अधिक छात्राऐं अध्ययनरत हैं तथा स्नातक तृतीय वर्ष की
करीब 75 छात्राऐं इस महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं। पीपला के राजकीय कन्या
महाविद्यालय में पीपला सहित आस पास केे गांवों की छात्रायें अध्ययन करने के
लिये आती है। महिला शिक्षा को बढावा देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के
लिये इस महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षायें शुरु करने की विशेष
आवश्यकता है। छात्राओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें आगे की पढाई करने के
लिये इस महाविद्यालय को एम.ए. में क्रमोन्नत कर यहां पर राजनीति शास्त्र
विषय की कक्षायें आगामी बजट में शुरु कराने की घोषणा की जाये ताकि महिला
शिक्षा को बढावा मिले और छात्रायें लाभांवित हो सके।
उन्होंने पशु
पालकों की परेशानी को देखते हुये भरतपुर में पशु चिकित्सा सुविधाओं में
वृद्धि करने के लिये सैटे लाइट हॉस्पीटल खुलवानेे की आगामी बजट में घोषणा
करने की मांग करते हुये कहा कि भरतपुर क्षेत्र में पशु पालन प्रमुख व्यवसाय
है। सैटेलाइट पशु हॉस्पीटल नहीं होने की वजह से पशु पालकों को अपने पशुओं
का इलाज कराने में दिक्कतों का सामना करना पडता है। पशु पालकों की परेशानी
को देखते हुये पशु चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार कर सारस क्षेत्र अथवा
रणजीत नगर क्षेत्र में सैटेलाइट अस्पताल खोलने की घोषणा कर पशु पालकों को
लाभांवित करें।
डॉ. गर्ग ने चिकित्सकीय सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्र
में विस्तार करने की मांग करते हुये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र
प्रेषित कर धौरमुई ग्राम पंचायत साथ ही घुस्यारी ग्र्राम पंचायत एवं बरसो
ग्राम पंचायत के उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में
क्रमोन्नत करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में आबादी
के हिसाब से ग्रामीणों को पूरी तरह से चिकित्सकीय सुविधाओं से वंचित होना
पडता है। इन ग्राम पंचायतों में चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार करने की
महत्ती आवश्यकता है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सम्बन्धित सुविधाओं का
विस्तार होगा तो ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभांवित होंगे।
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को लेंगे शपथ, रामलीला मैदान में समारोह की तैयारी जारी
'चीन पर सैम पित्रोदा का बयान, गलवान के शहीदों का अपमान' : सुधांशु त्रिवेदी
सीएम भजन लाल के चुनाव क्षेत्र सांगानेर में हजारों लोगों के रोजगार पर संकट, रंगाई-छपाई फैक्ट्रियां बंद करने के आदेश
Daily Horoscope