• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पूर्व सीएम गहलोत ने विवाह स्थलों के लिए नई गाईड लाइन बनाने की मांग उठाई

Former CM Gehlot raised demand for new guideline for marriage sites - Bharatpur News in Hindi

जयपुर-भरपतुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर के सेवर में हुए विवाह स्थल हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि विवाह स्थल पर आंधी के दौरान दीवार गिरने से हुए हादसे में 24 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद और व्यथित करने वाली है। उन्होंने हादसे की जांच कर विवाह स्थलों के लिए कर नई गाइड लाइन बनाने की मांग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि विवाह स्थल पर हुए इस हादसे के कारणों की जांच हो और निष्कर्षों के आधार पर पूरे प्रदेश स्तर पर विवाह स्थलों के लिए एक नई समान गाइड लाइन बने और सुरक्षा मानक तय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृति न हो। उन्होंने कहा कि 50 हजार का मुआवजा आज के समय में कम होता है, सरकार मुआवजे की राशि को बढ़ाए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम और स्थानीय निकाय विवाह स्थलों से यूडी टैक्स और विभागीय टैक्स लेते हैं तो उनकी ड्यूटी बनती है कि वे इनका निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें वे किस तरह से बने हुए हैं और किस प्रकार से चल रहे हैं।

गहलोत ने कहा कि जब सरकार बदली थी तो नई भाजपा सरकार ने बाकायदा जयपुर में रामबाग सहित बड़े-बड़े विवाह स्थल सील कर दिए थे और उन्हें बंद करने की धमकी दी थी, लेकिन पता नहीं बाद में किन कारणों से उस कार्रवाई को बंद कर दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने हादसे में प्रभावित सभी के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना एवं हादसे में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Former CM Gehlot raised demand for new guideline for marriage sites
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: former cm gehlot, raised, demand, new guideline, marriage sites, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved