भरतपुर । मारपीट के मामले में दर्ज मुकदमे में पीड़िता के घर जाकर परिवार जनों को गांव से भगाने और दोबारा वारदात करने की धमकी देकर राजीनामा करने का दबाव बनाने के आरोप में थाना रुदावल पुलिस ने गांव नगला झामरा निवासी पांच आरोपियों सोनू (24) व जितेंद्र (24) पुत्र मक्खन सिंह, बदन सिंह पुत्र हरी सिंह (38), रविंद्र पुत्र चक्खन सिंह (32) एवं लव कुश पुत्र मिठ्ठन सिंह (27) को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि पीड़िता ओमवती वेवा पत्नी मानसिंह निवासी नगला झामरा थाना रुदावल ने 9 अगस्त 2022 को इन लोगों के विरुद्ध मारपीट का प्रकरण दर्ज कराया था। मंगलवार को उक्त व्यक्ति पीड़िता व उसके परिवार जनों पर राजीनामा का दबाव बनाने की धमकी दे रहे थे। राजीनामा नहीं करने पर गांव से भगाने एवं पुनः वारदात करने के प्रयास में थे।
सूचना मिलते ही थाना रुदावल से हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह मय जाब्ता के तुरंत मौके पर गांव झालरा पहुंचे। पीड़िता और उसके परिवार जनों पर राजीनामा करने का दबाव बनाने के लिए मारपीट करने पर उतारू पांचों व्यक्तियों को टीम ने मौके पर ही शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope