• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नदबई में फायरिंग एवं लूट का 48 घंटे में खुलासा, 3 जने गिरफ्तार

Firing and loot in Nadbai revealed in 48 hours, 3 people arrested - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। निकटवर्ती नदबई स्थित मकान में खड़ी गाड़ी को चुराने का प्रयास और गाड़ी मालिक के पैर में गोली मारने की घटना का पुलिस ने 48 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। इस सिलसिले में 3 जनों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही वारदात में काम लिए गए दो वाहन भी जब्त किए हैं। एसपी श्यामसिंह ने इस गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने यहां मीडिया को बताया कि इस घटना के संंबंध में 20 दिसंबर को नदबई के जगदीश सैनी (47) ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी जांच के लिए डीग के एडिशन एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने नदबई में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर संदिग्ध मुल्जिमों की पहचान की। इसके बाद तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए लोगों में सीकरी के रायपुर सुकेती निवासी इरशाद उर्फ राणा (22), उड़कीदल्ला निवासी धारा जाटव और खोह के काबानकाबास निवासी रुस्तम मेव हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने 6-7 लोग गए थे। लेकिन, जैसे ही वे गाड़ी चुराने लगे तो जगार हो गई। लोगों ने शोर मचा दिया। इसलिए उन्हें गोली चलानी पड़ी जो गाड़ी मालिक के पैर में लगी। इससे वह मौके पर ही गिर गया और वहां काफी शोर मच गया। इस पर वे वहां से भाग निकले। गाड़ी स्टार्ट नहीं कर पाए बदमाश, इसलिए बचीः आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने नदबई कस्बे में ही दो-तीन अन्य कॉलोनियों में वाहन चोरी के प्रयास किए। एक कॉलोनी में एक मकान के सामने खड़ी ईको गाड़ी ले जाने का प्रयास किया। लेकिन, वह स्टार्ट ही नहीं हुई। इसलिए उसे वहीं छोड़ दिया। इसके बाद एक स्कूटी और एक मोटर साइकिल उठाई। लेकिन, कुम्हेर रोड पर पुलिस गश्ती दल की गाड़ी को देखकर उन वाहनों को भी वहीं छोड़ना पड़ा। इसके बाद वे पैदल रामोतार के गांव कटारा गए। वहां एक-दो घंटे रुके थे। रामोतार उनकी गैंग से मिला हुआ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Firing and loot in Nadbai revealed in 48 hours, 3 people arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: firing and loot in nadbai, revealed in 48 hours, 3 people arrested, bharatpur, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved