रूपवास। गांव खेरिया जाट में शुक्रवार को अचानक 5 छप्परपोश घरो में आग लग गई। आग से 2 बाइक जल गई व 3 गाय के बछडो की मौत हो गई। घरेलू सामान व ईंधन भूसा भी जलकर राख हो गया। आग से 4 भाईयो के मकान जल गए।
गांव में आग लगने की सूचना पर तहसीलदार अमित कुमार शर्मा, थानाधिकारी लखन खटाना व एचसी जुगलसिंह मय दल-बल के मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने के लिए भरतपुर से दमकल मंगवाई गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रामीण रामू बघेल ने बताया कि गांव में पक्के मकानों के आसपास छप्परपोश मकान थे। जिनमें से एक में दोपहर को अचानक से आग गई। आग आंधी के कारण एक दूसरे को अपने आगोश में लेती रही। जिससे गांव में भयाबह स्थिति बन गई।
गांव में आग से पीड़ित सोरनसिंह, महावीर सिंह, रघुवीर, रामप्रकाश पुत्र पूरन सिंह व शिव सिंह पुत्र शीतल सिंह जाति बघेल के छप्परपोश मकानों में रखा ईंधन, भूसा, घरेलू सामान जल गया। वही आग से 2 बाइक जलने के साथ साथ 3 बछड़ो की भी मौत हो गई। आग पर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से काबू पाया।
अतुल सुभाष खुदकुशी मामला : भाई ने कहा, FIR दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की
झारखंड सरकार ने विधानसभा में पेश किया 11,697 करोड़ का अनुपूरक बजट, 'मंईया सम्मान' के लिए दिए 6,390 करोड़
महाकुंभ 2025 : AI, डार्क वेब और सोशल मीडिया स्कैमर्स से बचाएगा साइबर थाना
Daily Horoscope