• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आधुनिक कृषि सीखने डेनमार्क जाएंगे किसान : भरतपुर संभाग के प्रगतिशील चार किसानों का जयपुर में ऑरियेंटेशन

Farmers will travel to Denmark to learn modern agriculture: Orientation in Jaipur for four progressive farmers from the Bharatpur division - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। किसानों को कम लागत में अधिक उपज लेने एवं आधुनिक कृषि व पशुपालन तकनीक की जानकारी प्रदान करने के लिए पांच दिवसीय यात्रा पर 8 अक्टूबर से डेनमार्क भेजा जा रहा हैं। जिसमें संभाग के 4 प्र्रगतिशील किसानों का चयन किया गया है जिन्हें मंगलवार को जयपुर में ऑरियेंटेशन कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट घोषणा में राज्य के 100 किसानों को खेती करने की आधुनिक तकनीक को जानने, समझने, तथा व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए विदेश भेजने का निर्णय लिया गया था। डेनमार्क आधुनिक उद्यानिकी, पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इससे प्रदेश के किसान सीख लेकर आमदनी दुगनी करने के लक्ष्य की ओर बढते हुए आधुनिक तकनीकी के प्रयोग से उन्नत खेती के गुर सीखेंगे। संयुक्त निदेशक उद्यान योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि भरतपुर संभाग के अलवर जिले से एक किसान रवि यादव, करौली जिले से एक किसान सुनील कुमार मीणा तथा भरतपुर जिले से दो किसान भंवरपाल मीणा तथा महेश कुमार मीणा का चयन डेनमार्क में पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि बदलते परिवेश में कृषि जोत लगातार छोटी और कम होती जा रही है, फसलों के लिए गुणवत्ता योग्य सिंचाई जल की उपलब्धता बहुत कम है। ऐसी स्थितियों में उपलब्ध सिंचाई योग्य जल का फसलों की सिंचाई के लिए बेहतर उपयोग कैसे किया जाए, बरसात के पानी का संग्रहण तकनीकी तौर पर किस तरह से किया जाए। इसकी जानकारी किसान डेनमार्क से लेकर यहां के किसानों का प्रेरित करेगेें। उन्होंने बताया कि कृषि जोत के लगातार छोटी होते जाने के कारण, उसमें आधुनिक तकनीक अपनाकर किस तरह से अधिकाधिक पैदावार ली जाए, विपरीत परिस्थितियों में अधिक आमदनी प्राप्त करने के लिए कौन कौन सी तकनीकी अपनाकर खेती की जाए ताकि अधिक आमदनी प्राप्त हो सके। इन्हीं समस्याओं को केन्द्र में रखकर डेनमार्क में किसानों द्वारा अपनाई जा रही नवीन कृषि पद्धतियों, उन्नत पशुपालन की जानकारी लेकर मौके पर जाकर व्यवहारिक जानकारी ले सकेगें।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि प्रदेश के 38 किसानों का पहला दल डेनमार्क के लिए 8 अक्टूबर को दिल्ली से रवाना होगा। चयनित प्रगतिशील किसानों को मंगलवार, 7 अक्टूबर को जयपुर में विदेश यात्रा के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई ताकि किसानों को डेनमार्क में किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। किसानों का दल ओरिएंटेशन के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर दिल्ली के लिए रवाना होगा।
उन्होंने बताया कि डेनमार्क में ये किसान, जल बचत के लिए लो टनल, मल्चिंग, फव्वारा सिंचाई पद्धति, बूंद बूंद सिंचाई पद्धति, मिनी फव्वारा सिंचाई पद्धति, माइक्रो फव्वारा सिंचाई पद्धति, संरक्षित खेती योजनांतर्गत ग्रीन हाउस के विभिन्न रूपों जैसे शैड नेट हाउस और पॉली हाउस के बारे में तकनीकी तथा व्यावहारिक जानकारी लेंगे। उन्होंने बताया कि डेनमार्क दुनियाभर में आधुनिक तकनीकी कृषि पद्धति एवं उन्नत नश्ल के दुधारू पशुपालन के लिए जाना जाता है। ऐसे में किसान प्रदेश में जलवायु के अनुरूप उपलब्ध संशाधनों का उपयोग कर आधुनिक कृषि की जानकारी सीखकर अन्य किसानों का भी प्रेरणा का कार्य करेगें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Farmers will travel to Denmark to learn modern agriculture: Orientation in Jaipur for four progressive farmers from the Bharatpur division
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: farmers, denmark, modern agriculture, orientation, jaipur, progressive, farmers, bharatpur division, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved