भरतपुर। भरतपुर नगर विकास
न्यास की बहुउद्देशीय 13 नंबर स्कीम में प्रशासन
व राजनेताओं द्वारा गरीब किसानों का जिस तरह हक मारा गया है उसे लेकर आज ठाकुर
प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी के मुख्य
आतिथी के रूप में एक बैठक का झीलरा गांव में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए
पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन और कांग्रेस के भ्रष्ट राजनेताओं की मिलीभगत
से यूआईटी की 13 नंबर स्कीम पूरी तरह विफल
हो गई है। इन दोनों पक्षों ने मिलकर गरीब किसान का शोषण किया है और उनकी जमीन का अब
तक उचित मुआवजा नहीं मिला है ना ही उनको पट्टा दिया गया है। प्रशासन
ने रसूखदार लोगों एवं प्रॉपर्टी डीलरों को यह जमीन ओने पौने दामों में बेच दी है। गरीब किसान अपने हक से आज तक वंचित है दूसरी ओर इस जमीन पर बिना किसी
स्वीकृति के नगर निगम का मिक्सर प्लांट अवैध रूप से चल रहा है।
13 नंबर स्कीम में आने वाले 8 गांव जिनमें झीलरा जाट मड़ोली नगला तेहारिया
रामपुरा जसवंतनगर आदि गांव की महापंचायत मंगलवार को हुई। इसमें यह निर्णय लिया गया कि अगर शीघ्र ही प्रशासन
द्वारा किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा एवं पट्टा नहीं दिया गया तो 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के
कार्यक्रम में किसानों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ठाकुर
प्रताप सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि 8 गांव के किसान मिलकर इस संघर्ष को जब तक
उचित न्याय नहीं मिलेगा तब तक जारी रखेंगे। बैठक में नगर निगम पार्षद
श्यामसुंदर गौड़ पार्षद अनिल अनार पार्षद समंदर सिंह रामप्रकाश विजेंद्र सिंह आदि
सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope