• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर के विकास में सभी की सहभागिता जरूरी : डॉ. गर्ग

Everyones participation is necessary in the development of Bharatpur: Dr. Garg - Bharatpur News in Hindi

-डॉ. गर्ग ने बार सभागार भवन के विस्तारीकरण कार्य का किया लोकार्पण

भरतपुर।
दी बार एसोसिएशन के महाराजा सूरजमल बार सभागार के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यकरण के कार्य का तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लोकार्पण किया। जिसके लिए डॉ. गर्ग ने विधायक निधि से 25 लाख रुपये की राशि मुहैया कराई गई थी।
लोकार्पण के बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि भरतपुर के विकास में सभी को मिलकर कार्य करना होगा तभी विकास को अपेक्षित गति मिल सकती है। डॉ. गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले बजटों में भरतपुर संभाग को विकास के लिए सर्वाधिक राशि आवंटित की है। जिससे भरतपुर का विकास और तीव्रगति से होगा। उन्होंने कहा कि इस विकास के कार्यों में आम लोगों के साथ साथ अधिवक्ताओं की सहभागिता भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने डीग को नया जिला बनाने की जो घोषणा की है उससे डीग क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे क्योंकि छोटे जिलोें में विकास को अधिक गति मिलती है। उन्होंने बताया कि भरतपुर को एज्यूकेशन हब बनाने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं जिसके तहत् राज्य सरकार ने 7 महाविद्यालय स्वीकृत किये हैं।
डॉ. गर्ग ने कहा कि भरतपुर में जल भराव की समस्या के निदान के लिए 378 करोड की परियोजना स्वीकृत कराई है जो आगामी 2-3 वर्षों में पूरी होगी। उन्होंने वाणिज्य न्यायालय खोलने की मांग के सम्बन्ध में कहा कि राज्य सरकार ने इस न्यायालय की बजट में घोषणा कर दी है किन्तु उच्चतम न्यायालय की स्वीकृति के बाद इसे खोल दिया जायेगा। उन्होंने न्यायालय परिसर में पेयजल की उपलब्धता और एटीएम लगाने की मांग को भी शीघ्र पूरा करने का विश्वास दिलाया।
प्रारंभ में एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने सभी का स्वागत किया कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मगोपाल चतुर्वेदी, गुलराज गोपाल खण्डेलवाल, पूर्व अध्यक्ष यशवन्त सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल सहित अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Everyones participation is necessary in the development of Bharatpur: Dr. Garg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, the bar association, maharaja surajmal bar auditorium, minister of state for technical education and ayurveda, dr subhash garg, inaugurated, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved