भरतपुर। बयाना सदर थाना क्षेत्र के जंगलों में बीती रात पुलिस की QRT 5 टीम और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर क्यूआरटी-5 ने मौके पर तुरंत कार्रवाई की। जैसे ही टीम वहां पहुंची, गौ तस्करों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ने में कामयाबी पाई, जिसमें 25 से अधिक गोवंश भरे हुए थे। इन सभी को भरतपुर नगर निगम की गौशाला में सुरक्षित भेज दिया गया है।
QRT 5 टीम के प्रभारी सुरज्ञान सिंह मीणा के अनुसार, मुखबिर ने सूचना दी थी कि खोहरा के जंगल में बड़ी संख्या में गोवंश एकत्रित हैं और गौ तस्कर उन्हें तस्करी के लिए तैयार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने रात 1 बजे वहां छापा मारा, जहां पहुंचते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के दौरान तस्कर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने एक ट्रक बरामद कर लिया जिसमें गोवंश थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्रों के अनुसार, खोहरा के जंगल में अभी भी लगभग 100 से अधिक गोवंश बंधे हुए हैं, जिन्हें पुलिस जल्द से जल्द गौशाला में भेजने की योजना बना रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी QRT 5 टीम ने गहनौली मोड़ के पास छापा मारकर 28 गोवंश को मुक्त कराया था।
भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने गौ तस्करी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए QRT 5 टीम का गठन किया है, जो विशेष रूप से रात में सक्रिय रहती है।
कन्नौज बस हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का भी ऐलान
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
महाराष्ट्र में असली सियासी खेला तो अब शुरू हुआ है?
Daily Horoscope