भरतपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भंग करने के विरोध में शनिवार को बिजलीघर चौराहे पर जिला कांग्रेस की ओर से सैकड़ों कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। कांग्रेसियों के प्रदर्शन को देखते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर काफी पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर कांग्रेस नेता दाऊदयाल शर्मा ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता स्पीकर ओम बिड़ला द्वारा भंग की गई है। इसे कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इंदिरा गांधी के समय भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेल भरो आंदोलन किया था। इससे देशभर की जेलें भर गई थी और मोरारजी देसाई सरकार को झुकना पड़ा था। अब फिर वैसी ही स्थिति बन रही है। इसे कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा को आने वाले चुनाव में खामियाजा भुगतना पडेगा।
भागलपुर में फिर गिरा निर्माणाधीन पुल, 1717 करोड़ की लागत से हो रहा था तैयार
प्रियंका गांधी ने मांगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा
अगली 'महापंचायत' सिर्फ पहलवानों की, तारीख का ऐलान तीन-चार दिन में: बजरंग
Daily Horoscope