भरतपुर। किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी ने गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कृषि विभाग के सभागार में बैठक कर कृषि से संबंधित विभागों की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश महावर, अतिरिक्त निदेशक देशराज सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, कृषि कॉलेज भुसावर के डीन डॉ. उदयभान सिंह और उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, डेयरी, नाबार्ड, सिंचाई और विद्युत विभाग के अधिकारी प्रमुख थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीआर चौधरी ने अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और उनका विकास देश की प्रगति का आधार है। चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं को केवल कागजी रूप से पूरा करने तक सीमित न रखें, बल्कि उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि किसान इनसे वास्तविक लाभ प्राप्त कर सकें।
उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों को योजनाओं से मिलने वाले अनुदान और अन्य लाभों की जानकारी देना आवश्यक है। इसके साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारें किसानों की आय बढ़ाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
किसान आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कृषि आयोग सभी जिलों में ऐसी बैठकें आयोजित कर रहा है ताकि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जा सके और किसानों को फार्म पौंड, पाइपलाइन और तारबंदी जैसी सुविधाओं का लाभ मिल सके। चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों के विकास के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें।
बैठक के दौरान विभागीय प्रगति और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। चौधरी ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि हर योजना का अंतिम उद्देश्य किसानों की भलाई हो।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope