|
भरतपुर। भरतपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को कोटा मंडल के डीआरएम अनिल कालरा पहुंचे। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक डीसी मीणा और आरपीएफ इंचार्ज प्रदीप मिश्रा से जानकारी ली। उन्होंने प्लेटफॉर्म, आरपीएफ थाना, सर्विलांस सिस्टम और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि निर्माण कार्यों की गति संतोषजनक है और अप्रैल-मई तक यह कार्य पूरा होने की संभावना है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भरतपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। योजना के तहत स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, पैदल ओवरब्रिज, वेटिंग रूम, एग्जीक्यूटिव लाउंज, लिफ्ट, एस्केलेटर, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं और सीसीटीवी कवरेज जैसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पुनर्विकास कार्यों में पर्यावरणीय मापदंडों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे स्टेशन पर देश की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी नजर आएगी।
निरीक्षण के दौरान सीनियर डीईएन ऐश्वर्य आलोक, डीसीएम किशोर पटेल, सीनियर डीएसटी राहुल जारेडा, डीएसटी आरपीएफ नवीन कुमार, सीनियर डीएसओ गोवर्धन मीणा सहित रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस किया बंद : 23 मई तक फ्लाइट्स पर रोक, PM आवास पर हाईलेवल मीटिंग के बाद बड़ा फैसला...राहुल गांधी क्या बोले यहां पढ़ें
केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना की घोषणा की, राहुल गांधी ने समर्थन के साथ समयसीमा की मांग की
वाराणसी में भव्य कन्यादान महोत्सव, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 125 कन्याओं का किया कन्यादान
Daily Horoscope