|
-मुख्यमंत्री शर्मा को भी पत्र लिखकर रेल्वे स्टेशन पुलिया से यूपी बार्डर तक की सडक को फोरलेन परिवर्तित करने की मांग की
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भरतपुर। पूर्व मंत्री व भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने केन्द्रीय सडक, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र प्रेषित कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-321 क्रोसिंग भरतपुर से यमुना एक्सप्रेसवे तक फोरलेन सडक मार्ग बनवाने की मांग की है ताकि भरतपुर आने वाले पर्यटकों को आवागमन में सुविधा मिल सके। उन्होंने कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री जयंत चौधरी को भी पत्र लिखकर आग्रह किया है कि केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग को स्वीकृत कराकर भरतपुर को महत्वपूर्ण सौगात दिलाने में अपनी महती भूमिका निभायें।
डॉ. गर्ग ने पत्र में कहा कि लोहागढ भरतपुर एक अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन केन्द्र है। यहां पर केवलादेव नेशनल पार्क (घना वर्ड सेंचुरी) है। जहां पर हजारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक भ्रमण करने के लिये आते हैं। राजस्थान का पूर्वी द्वार होने की वजह से भरतपुर को परिवहन की दृष्टि से विकसित करने तथा जेवर एयरर्पोट, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, वृन्दावन आदि क्षेत्रों से रोड की कनेक्टवीटी मजबूत करने के लिये भरतपुर के ऊंचा नगला से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 321 के क्रोसिंग से एक राष्ट्रीय राजमार्ग की आवश्यकता है। जो नेशनल हाईवे 44 एवं नेशनल हाईवे 21 को जोडते हुये यमुना एक्सप्रेसवे को कनैक्ट करेंगा। जिसकी अनुमानित लम्बाई लगभग 55 किलोमीटर है। इस कुछ बाईपास व अन्य सर्किल जोडे जायेंगे तो अधिकतम लम्बाई 60 से 65 किलोमीटर होगी।
उन्होंने पत्र में कहा कि पर्यटन एवं एतिहासिक धरोहारों के रूप में स्थापित भरतपुर लोहागढ को अन्तर्राष्ट्रीय परिवहन की दृष्टि से विकसित करने के लिये इस नवीन राष्ट्रीय मार्ग की विशेष आवश्यकता है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वीकृत करने से आमजनता को तो राहत मिलेगी ही साथ व्यापार, उद्योग एवं कृषि को भी बढावा मिलेगा। डॉ. गर्ग ने इसी तरह कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री जयंत चौधरी को भी पत्र लिखकर केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-321 क्रोसिंग भरतपुर से यमुना एक्सप्रेसवे तक फोरलेन सडक मार्ग बनवाने का आग्रह कर भरतपुर के लिये महत्वपूर्ण सौगात दिलवाने की मांग की है।
उधर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भरतपुर शहर के प्रमुख मार्ग रैडक्रॉस सर्किल से रेल्वे स्टेशन तक की सडक का निर्माण कराने तथा रेल्वे स्टेशन पुलिया से यूपी बार्डर तक की सडक को फोर लेन में परिवर्तित कर निर्माण कराने का आग्रह किया है।
डॉ. गर्ग ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुये कहा कि भरतपुर शहर में टैªफिक जाम की समस्या रहती है। खास तौर से रैडक्रॉस सर्किल से रेल्वे स्टेशन तक वाहनों का आवागमन बना रहता है। इस मार्ग पर बार बार जाम लेने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पडता है। उन्होंने इस मार्ग पर सडक बनवाने तथा रेल्वे स्टेशन पुलिया से यूपी बार्डर तक की सडक को फोरलेन में परिवर्तित करने का आग्रह करते हुये कहा कि सडक छोटी होने की वजह से वाहन चालकों को खासा परेशानी का सामना करना पडता है और आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाऐं होती रहती हैं। उन्होंने सडक पर बढते वाहनों को देखते हुये उक्त मार्ग को फोरलेन में परिवर्तित करने की मांग की है ताकि यातायात सुगम, सुलभ व सरल हो सके।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 - भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, चोट के कारण जसप्रीत बुमराह हुए बाहर
भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में पीएम मोदी बोले, ‘आज दो देशों के बेस्ट बिजनेस माइंड का हो रहा संगम’
10 फरवरी तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 15 प्रतिशत बढ़कर हुआ 17.78 लाख करोड़ रुपये
Daily Horoscope