-करीब 98 करोड रुपये व्यय होने के बाद भी नहीं आ रहा उपयोग में
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भरतपुर। आरबीएम चिकित्सालय परिसर में बनाये जा रहे सुपर स्पेशलिटी ब्लाॅक के निर्माण को पूरा करने के लिये पूर्व मंत्री एवं भरतपुर विधायक डाॅ. सुभाष गर्ग ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि इस ब्लाॅक का अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन पिछले दिनों निर्माण के कार्य को रोक दिया गया। अब तक इस भवन के निर्माण पर करीब 98 करोड रुपये व्यय हो चुके हैं लेकिन पूरा कार्य नहीं होने के कारण इसका सद्पयोग नहीं हो पा रहा है।
डाॅ. गर्ग द्वारा सीएम को लिखे गये पत्र में कहा है कि सुपरस्पेशलिटी सेवाओं एवं मेडीकल काॅलेज के सभी विभागों की सेवाऐं बेहतर तरीके से संचालित करने के लिये इस ब्लाॅक का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन निर्माण कार्य रोके जाने से रोगियों को जो आधुनिक एवं सुपरस्पेशलिटी सेवाऐं मिलनी चाहिए थी उनका मिलना अभी शुरु नहीं हो सका है। इसके अलावा सरकार ने भरतपुर मंे दस सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के शुरु करने की घोषणा की थी। जिसमें से तीन सेवाऐं ही अभी तक शुरु हो चुकी हैं शेष सेवाऐं शीघ्र शुरु कराने का आग्रह भी पत्र में किया गया है।
कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति मुर्मू ने फहराया तिरंगा, 21 तोपों ने दी सलामी
76वां गणतंत्र दिवस समारोह : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर पर फहराया तिरंगा, बोले एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहा संविधान
Daily Horoscope