• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डाॅ. गर्ग ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा : आधा दर्जन से अधिक गांवों में जन समस्याऐं सुनकर किया निराकरण

Dr. Garg visited rural areas: heard and resolved public problems in more than half a dozen villages - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। पूर्व मंत्री एवं भरतपुर विधायक डाॅ. सुभाष गर्ग ने रविवार को भरतपुर विधान सभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर जन समस्याऐं सुनी और उनका निराकरण करने के सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिये।


डाॅ. गर्ग ने विधान सभा क्षेत्र के पीपला, नगला परशुराम, नगला नन्दराम, गांवडी, पीरनगर, नौगाया व नगला हाथी में जन समस्याऐं सुनी। अधिकांश गांवों में ग्रामीणों ने बताया कि चम्बल पेयजल लाइन के लिये खोदी गई सडकों की अभी तक मरम्मत नहीं कराई गई है। जिससे आम लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। शिकायत पर डाॅ. गर्ग ने चम्बल परियोजना के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि पाइप लाइन डालने वाली कम्पनी को सडकों की मरम्मत करने के लिये पाबंद करें। इसी प्रकार ग्रामीणों ने वृद्धावस्था पेंशन की राशि उनके बैंक खातों में अभी तक प्राप्त नहीं होने पर विकास अधिकारी से वार्ता कर बताया कि संभवतया आगामी माह तक पेंशन राशि खातों में डाल दी जायेगी। इसी प्रकार ग्रामीणों ने पेयजल, विद्युत सप्लाई, आम रास्तों पर अतिक्रमण आदि की समस्याओं की जानकारी दी। जिनके निराकरण के लिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

डाॅ. गर्ग के प्रयास लाये रंग, 10 सडकों के लिये 5 करोड स्वीकृत

पूर्व मंत्री एवं भरतपुर विधायक डाॅ. सुभाष गर्ग के प्रयासों से भरतपुर विधान सभा क्षेत्र में 10 और नाॅन पेचेवल व मिसिंग लिंक सड़कों का नये सिरे से निर्माण कराया जायेगा। जिस पर 5 करोड रुपये व्यय होंगे। उन्होंने सडकों की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।

डाॅ. गर्ग ने बताया कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में एनएच 21 से जाटोली घना तक 1.70 किलोमीटर नाॅन पेचेवल सड़क के लिये 54 लाख 75 हजार, खैमरा से समसपुर तक 2.30 किलोमीटर मिसिंग लिंक सड़क के लिये 97 लाख 55 हजार, बछामदी से नगला केसरिया पापरी तक 0.70 किलोमीटर मिसिंग लिंक सड़क के लिये 31 लाख, चिकसाना से ठेई सीमा तक 1 किलोमीटर मिसिंग लिंक सडक के लिये 43 लाख, सम्पर्क सड़क एनएच 21 से पिचूमरिया तक नाॅन पेचेवल 0.80 किलोमीटर सड़क के लिये 27 लाख 20 हजार, सम्पर्क सड़क मथुरा रोड से जघीना तक 2.40 किलोमीटर नाॅन पेचेवल सड़क के लिये 91 लाख, सम्पर्क सड़क चिकसाना (हेतमपुर की ओर) 1 किलोमीटर नाॅन पेचेवल सड़क के लिये 40 लाख 50 हजार, सम्पर्क सड़क नगला केसरिया नाॅन पेचेवल 0.30 किलोमीटर के लिये 22 लाख 50 हजार, अछनेरा सड़क से चक बल्टीगिरी तक 1 किलोमीटर नाॅन पेचेवल सड़क के लिये 38 लाख एवं नगला जट्टा से नगला पूठिया तक की 1.65 किलोमीटर लम्बी नाॅन पेचेबल सड़क के लिये 54 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि इन सडकों का निर्माण शीघ्र शुरु होगा और पूरा होने के बाद गांववासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया हो सकेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dr. Garg visited rural areas: heard and resolved public problems in more than half a dozen villages
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: #bharatpur, former minister and bharatpur mla, #dr subhash garg, #chief minister bhajanlal sharma, public works minister, #diya kumari, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved