-लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान का दिलाया भरोसा
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भरतपुर। पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर दौरे के दूसरे दिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र का दौरा कर आमजन की समस्याओं को जाना और उनकी समस्याओं का समाधान कराने का विश्वास दिलाते हुये सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिये।
डॉ. सुभाष गर्ग विधानसभा क्षेत्र के गांव महाराजसर, तुहिया, त्यौंगा, सहनावली, दानी का नगला, खैमरा, घुस्यारी, बृज नगर, रंजीत नगर सहित विभिन्न कॉलोनियों में पहुंचकर लोगों के दुःख-सुख में शामिल हुये। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी, अतिक्रमण, सडक, जल भराव जैसी समस्याओं को जानकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिये। डॉ. गर्ग ने बिजली की अघोषित कटौती पर विराम लगाने के भी निर्देश देेते हुये किसानों की रबी की फसल के लिये पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने पर जोर दिया। डॉ. गर्ग ने दूसरे दिन भी रंजीत नगर कार्यालय पर जन सुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान कराने का विश्वास दिलाया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकत कर सामाजिक व राजनैतिक विषयों पर चर्चा की।
सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस
चीन के साथ संबंधों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में दी जानकारी
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, आरबीआई मौद्रिक नीति समिति के फैसले पर निगाहें
Daily Horoscope