• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डाॅ. गर्ग ने आधा दर्जन से अधिक गाॅवों का किया दौरा कर सुनी जनसमस्याएं

Dr. Garg visited more than half a dozen villages and listened to peoples problems - Bharatpur News in Hindi

-शेष रही सडकों का शीघ्र होगा निर्माण, जेजेएम के तहत पर्याप्त पेयजल मुहैया कराया जायेगा

भरतपुर।
तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने बुधवार को भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गाॅवों का दौरा कर जन समस्याऐं सुनी और विश्वास दिलाया कि समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराया जायेगा यदि किसी समस्या का निराकरण नहीं होता है तो वे इसकी जानकारी उनके मोबाईल पर एसएमएस के द्वारा दें।
डाॅ. गर्ग ने बुधवार को जघीना, नगला हथैनी, हथैनी, पीपला, फुलवारा, महचैली , चिकसाना, चक दौलतपुर, नगला परशुराम , इकरन सहित आधा दर्जन से अधिक गाॅवों का सघन दौरा किया जहाॅ हथैनी गाॅव में ग्रामीणों ने सडक निर्माण की समस्या की जानकारी दी जिस पर उन्होंने बताया कि आगामी 15 फरवरी के बाद निर्माण के कार्य पुनः प्रारम्भ करा दिये जायेंगे इसके अलावा क्षेत्र की अन्य सडकों का भी अधूरा रह गया है उन्हें भी शीघ्र पूरा कराया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सडकों के दोनों ओर के अतिक्रमणों को ग्रामपंचायतों के माध्यम से हटवाया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जेजेएम योजना के तहत भूमिगत पाईप लाइन डालने के दौरान जो सडकें क्षतिग्रस्त हो गई हैं उनकी मरम्मत भी शीघ्र कराई जायेगी।
डाॅ. गर्ग ने जनसुनवाई के दौरान विश्वास दिलाया कि फसल खराबे की मुआवजा राशि का भुगतान शीघ्र करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि के कारण जिन गाॅवों के खेतों में अभी तक जलभराव की वजह से फसलों की बुवाई नहीं हो पाई है उनका सर्वे भी कराया गया है और अभी जिन खेतों में पानी भरा हुआ है उसे निकालने के प्रयास भी किये जायेंगे। उन्होंने विद्युत सप्लाई समस्या के संबंध में बताया कि विद्युत उपलब्धता के आधार पर चरणबद्व तरीके से विद्युत उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हांेने ग्रामीणों को यह भी बताया कि मार्च 2024 के बाद किसानों को दिन के समय दो चक्रों में बिजली मुहैया कराई जायेगी जिसके लिये शीघ्र ही जिले में 400 केवी का जीएसएस बनाया जायेगा और भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में भी मोरोली व फुलवाडा में 33 केवी जीएसएस बनाये जा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, उपप्रधान ओमप्रकाश हथैनी, उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dr. Garg visited more than half a dozen villages and listened to peoples problems
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, minister dr subhash garg visited villages, listened to people\s problems, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved