भरतपुर। मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन, अपना घर संस्थान की ओर से भवन विस्तारिकरण का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने शिरकत की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपना घर आश्रम में आगरा के भामाशाहों सहित अन्य भामाशाहों द्वारा बनवाये गये कक्कड मां जी-बाबूजी का घर, परमसेवा गृह, पुष्पाजंलि सभागार, मां अन्नापूर्ण प्रसादालय, प्रशिक्षण केन्द्र भवन एवं अतिथि गृह भवनों का लोकार्पण दीप प्रज्जलन के साथ किया गया। इस दौरान आयोजित लोकार्पण समारोह को विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने सम्बोधित करते हुये कहा कि मानवता की सेवा के लिये अपना घर संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों की देश में ही नहीं अपितु विदेश में भी सरहना हो रही है। जिनका कोई नहीं होता उनका अपना घर होता है। उन्होंने अपना घर के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज एवं संस्थापिका डॉ. माधुरी भारद्वाज सहित संस्था के पदाधिकारियों व सेवा कार्य में जुटे सेवकों की प्रशंसा करते हुये कहा कि असहायों व मानवता की सेवा के लिये समर्पित संस्था ने भरतपुर की एक अलग ही पहचान बनाई है और अपना घर तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope