कामां (भरतपुर)। ग्राम मुसेपुर निवासी दिव्यांग बसकरी पत्नी असास ने कहाकि मुझे चिकित्सा विभाग द्वारा 40 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र जारी किया गया है। किन्तु मुझे अभी तक दिव्यांग श्रेणी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में देय पेंशन स्वीकृत नहीं हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्राम पंचायत मुसेपुर में प्रशासन गांवों के संग अभियान पहुॅचकर दिव्यांग बसकरी ने शिविर प्रभारी को अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया। शिविर प्रभारी द्वारा दस्तावेजों की जांच की गई। जांच उपरान्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को तत्काल कार्यवाही करते हुए दिव्यांग श्रेणी के तहत पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कर्मचारी ने शिविर स्थल पर ही दिव्यांग पेंशन स्वीकृत की। दिव्यांग बसकरी को आदेश की प्रति सौंपी। जिसे पाकर दिव्यांग बसकरी ने राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवो के संग अभियान 2023 शिविर के माध्यम से इस यादगार सौगात को देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। शिविर स्थल पर उपस्थित जनप्रतिधिगण व स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope