भरतपुर। संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का उद्घाटन जिला कलक्टर डाॅ. अमित यादव ने ग्रामीण हाट, कम्पनी बाग में किया। अमृता हाट मेले में प्रदेश के सभी जिलों के महिला स्वयं सहायता समुहों द्वारा तैयार गुणवत्तापूर्ण उत्पाद 23 फरवरी तक एक ही स्थान पर उचित दरों पर मिल सकेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि स्वयं सहायता समुहों द्वारा तैयार उत्पाद शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण होते है। प्रदेष भर के सभी जिलों के समूहों द्वारा अमृता हाट में भागीदारी किये जाने से भरतपुर के नागरिकों को एक ही स्थान पर हर जिले के विषेष उत्पाद खरीदना का अवसर मिलगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्रदेष की महिलाऐं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने के साथ विकास में भागीदारी भी बन रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर आज महिलाऐं स्वयं सहायता समुह के साथ कार्य करते हुए नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंषा है कि महिलाऐें आर्थिक रूप से सषक्त बनने के साथ समूह के माध्यम से अपने उत्पादों की पहचान बनाये इसके लिए अमृता हाट मेले का आयोजन किया जाता है।
जिला कलक्टर ने इससे पूर्व मेले का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया तथा प्रत्येक स्टाॅल पर जाकर विषिष्ट उत्पादों का अवलोकन किया। प्रदेषभर के जिलों से आये स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उत्पादों की जानकारी देकर विषषताओं के बारे में जानकारी दी।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope