• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संभागीय आयुक्त ने फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की स्थिति का जांचा

Divisional Commissioner reviewed flagship schemes and budget announcements - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने जिले में चल रही फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। संभागीय आयुक्त वर्मा ने निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जॉच योजना में दैनिक रूप से लाईन लिस्टिंग कराने तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के शत-प्रतिशत पंजीकरण लक्ष्यों में गति लाने के लिए उपखण्ड अधिकारियों को प्रभावी निरीक्षण के निर्देश दिये।


उन्होंने इंदिरा रसोई संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये संसाधनों का उपयोग पूर्ण तरीके से हो इसका डीएलओ अपने इंदिरा रसोई भ्रमण के दौरान निरीक्षण करें साथ ही खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं भोजन की शुद्धता की भी जॉच करें। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में नामांकित शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा के बाद ही दुध वितरण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये तथा मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरण करने, उनके आधार लिंक कर सिलाई की राशि उनके खातों में जमा कराने के, विद्यार्थी यूनिफॉर्म पहनकर विद्यालय में आयें यह सुनिश्चित करने के निर्देश एडीपीसी को दिये। उन्होंने गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए हैण्डपम्प मरम्मत अभियान में गति लाने, पेयजल परिवहन टैंकरों की रेट अनुमोदित करने एवं पेयजल परियोजनाओं के विद्युत कनेक्शन डिमाण्ड नोटिस जमा कराकर शत-प्रतिशत विद्युत कनेक्शन करने के निर्देश दिये।


उन्होंने वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 के बजट में राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को निर्धारित समय पर धरातल पर लाने हेतु भूमि आवंटन के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सालुखे, नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल, सहायक कलक्टर एवं जिला रसद अधिकारी सुश्री भारती भारद्वाज सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


संभागीय आयुक्त ने जनसुनवाई कर आमजन को दी राहत



सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई कर आमजन की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने के सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान पंचायत समिति सेवर के ग्राम नगला हथैनी के ग्रामवासियों के द्वारा ज्ञापन देकर स्थगन आदेश के बावजूद भी हाकिम सिंह द्वारा श्मशान के रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को हटवाने पर विकास अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कामां के वार्ड नम्बर 10 के किशोरी पायसा निवासी निर्मल सैनी द्वारा वार्ड नम्बर 8 में गलत दस्तावेजों के आधार पर आंगनबाडी कार्यकर्ता की नियुक्ति को निरस्त करने के प्रार्थना पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जॉच के निर्देश दिये। बुद्ध की हाट निवासी हेमेन्द्र कुमार ने ग्राम सेवक खेम चंद शर्मा की 27 वर्षीय रिवाईज पेंशन कराकर लाभ दिलाने के प्रार्थना पत्र पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये। जनसुनवाई में सडक, बिजली, पेयजल, चिकित्सा, अतिक्रमण संबंधी प्रकरण प्रमुख रूप से प्राप्त हुए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Divisional Commissioner reviewed flagship schemes and budget announcements
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, divisionalcommissioner, reviewed, flagshipschemes, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved