• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी 55 पात्र लाभार्थियों को वितरित किए पट्टे

Divisional Commissioner Dr. Tina Soni distributed leases to 55 eligible beneficiaries - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। शहरी सेवा शिविर पखवाडा के तहत बुधवार को नगर निगम परिसर में लाभार्थी पट्टा वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को राजस्व नियमों के तहत पट्टे उपलब्ध कराने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। डॉ. टीना सोनी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को उनके अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। भू-स्वामित्व योजना और नियमितीकरण की यह प्रक्रिया आमजन के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को शिविर में आने वाले पात्रजनों को सरकार की मंशानुरूप अधिकाधिक लाभान्वित करें। उन्होंने निगम की टीम को निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों की पहचान पारदर्शी तरीके से की जाए तथा अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि इस पहल से आमजन को स्वामित्व का अधिकार प्राप्त होने के साथ-साथ आवासीय सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
शिविर में संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी ने 55 पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही पट्टे वितरित किए। उन्होंने शिविर के दौरान जनता से शिविरों का बढ-चढ कर भाग लेकर योजनाओं का लाभ लेने व अपनी समस्याओं का निवारण करने का आव्हान किया। इस दौरान उन्होंने गुलालकुंड निवासी इन्द्राकौर ने 12 वर्ष बाद आवासीय पट्टा मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं जिला प्रशासन की टीम का आभार व्यक्त किया।
आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि नगर निगम द्वारा आगामी दिनों में भी इसी तरह के शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को पट्टे प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में निगम के अधिकारी, पार्षदगण एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Divisional Commissioner Dr. Tina Soni distributed leases to 55 eligible beneficiaries
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur, urban service camp fortnight, beneficiary lease distribution ceremony, divisional commissioner dr tina soni, municipal corporation commissioner shravan kumar vishnoi, revenue regulations, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved