भरतपुर। जिले में 8वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता समारोह का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। समारोह की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर शिवसिंह भौंट ने की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि मतदाता दिवस के मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि आम लोगों को अपने मताधिकार का महत्व की जानकारी हो और जागरूकता फैले। उन्होंने युवा मतदाताओं का आहृवान करते हुए कहा कि वे चुनाव के समय अपने मताधिकार का उपयोग आवश्यक रूप से करें।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित संभागियों को मतदाता शपथ दिलवाई गयी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ओपी जैन ने भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का पठन किया।
इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिले के बीएलओ को सम्मानित किया गया। पिछले साल नवम्बर दिसम्बर माह में विद्यालयों में मतदान प्रक्रिया से संबंधित आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी में विजयी छात्र-छात्राओं को को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले कुछ युवा मतदाताओं को जिन्हें मिलेनियम मतदाता माना गया उन्हें तथा कुछ अन्य युवा मतदाताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रदान किये।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओ.पी. जैन, एसडीएम पुष्कर मित्तल, लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता, उपमहापौर इन्द्रपाल सिंह पाले, फोर्टी संभाग अध्यक्ष अनुराग गर्ग, पार्षद प्रेमपाल सिंह, योगेन्द्र सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता श्रीभगवान कटारा सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope