भरतपुर। जिला जाटव महासभा समिति द्वारा रविवार को बाबा मैरिज होम में भव्य नागरिक अभिनन्दन समारोह किया गया। इसमें जाटव समाज को छात्रावास के लिए रियायती दर पर भूमि उपलब्ध कराने पर सर्वाजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव एवं तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का साफा और माला पहनाकर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जाटव महासभा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कैन ने की।
समारोह में तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार संविधान को संकल्प मानकर कार्य कर रही है और गरीब व पिछडों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम बनाकर लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने कहाकि समाज को रियायती दर पर उपलब्ध कराई गई भूमि पर छात्रावास के लिए अन्य स्रोतों के माध्यम से भी सहयोग राशि उपलब्ध कराई जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि समाज के जिन संस्थाओं ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए मांग की उन्हें भूमि की उपलब्धता के आधार पर भवन निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करा दी गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों को शीघ्र निशुल्क उपचार उपलब्ध कराने के लिए जनता क्लिनिक खोली गई हैं। भरतपुर शहर में चार जनता क्लिनिक खोली जा चुकी है और दो क्लिनिक शीघ्र शुरु होंगी।
डॉ. गर्ग ने कहा कि आगामी दिनों में विभिन्न प्रकार भावनात्मक प्रलोभन देकर गुमराह करने का प्रयास किया जाएगा लेकिन हमें दिल की आवाज सुनकर मतदान करना होगा। तभी राज्य में कांग्रेस की सरकार पुनः सत्ता में आएगी और विकास का पहिया दुगनी गति से चल सकेगा।
उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र ईआरसीपी के बारे में बात नहीं करना चाहता। जबकि यह परियोजना 13 जिलों की लाइफ लाइन है इस परियोजना की उपयोगिता को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14 हजार करोड रुपए स्वीकृत कर कार्य शुरु करवा दिया है। इस कार्यक्रम में अतरसिंह मेवला, जयसिंह, कुंदनलाल, धर्मवीर, तेजसिंह, पार्षद सुरेन्द्र, भगवानसिंह सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में मुंबई के बोरीवली में निकाला गया कैंडल मार्च
लालू यादव के बयान पर आती है घृणा, बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे - शाम्भवी चौधरी
कोई पद पाने में ममता बनर्जी की रुचि नहीं, भाजपा को रोकना हमारा मकसद - कुणाल घोष
Daily Horoscope