भरतपुर। आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी को 1823 करोड का नोटिस जारी करने और खाते से 135 करोड रूपये फ्रीज करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने इनकम टैक्स कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा ने कहा कि इस वक्त देश में चुनाव का माहौल है। ऐसे समय में कांग्रेस को आयकर विभाग के द्वारा कांग्रेस पार्टी को 1823 करोड का नोटिस जारी किया गया है और खाते से 135 करोड रूपये फ्रीज कर दिए गए है। इसका अन्य देश भी विरोध कर रहे हैं। जिससे साफ साफ दिख रहा है भाजपा इस वक्त डरी हुई है।
भाजपा को डर है कि कहीं सत्ता ना चली जाए। जिसे लेकर दबाव में यह कार्यवाही करवाई जा रही है। इस मौके पर दिनेश सूपा, साहब सिंह एडवोकेट, रेनू गौरावर, श्रीभगवान कटारा, योगेश सिंघल, रमेश पाठक, राजेन्द्र सारस्वत सहित कई वक्ताओं ने आयकर विभाग की कार्यवाही का विरोध जताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope