• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिला कलेक्टर ने किया गांवों का दौरा, फसल खराबे की विशेष गिरदावरी के दिए निर्देश

District Collector visited the villages, gave instructions for special Girdawari of crop failure - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने आधा दर्जन से अधिक गॉवों का दौरा कर गत दिवस हुई अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से कृषकों के हुए फसल खराबे की शीघ्र विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश दिये हैं।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने सोमवार को बछामदी, नोंह, बझेरा, बैलारा, कंचनपुरा, बाबैन, सह, कसौदा एवं कंजौली सहित आधा दर्जन से अधिक गॉवों का दौरा किया। उन्होंने बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि के कारण जिले में हुऐ फसल नुकसान एवं जन-धन पशु हानि के संबंध में समस्त तहसीलदारों को अपने पटवारियों व भू-अभिलेख निरीक्षकों के माध्यम से विशेष गिरदावरी करवाने हेतु निर्देशित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि समस्त तहसीलों में गिरदावरी कार्य शुरू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि तहसीलों से प्रपत्र 7 डी में प्रभावित काश्तकारों की सूचना प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही हेतु राज्य सरकार को भिजवा दी जायेगी साथ ही जिला स्तर के अधिकारियों को भी विधानसभा क्षेत्रवार तहसीलें आवंटित कर फसल नुकसान की जाँच के लिये लगाया गया है। जिले के प्रभावित बीमित काश्तकार अपनी फसल खराबे की सूचना जिले में कार्यरत रिलायन्स जनरल इन्शोरेन्स कम्पनी लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 18001024088 पर 72 घण्टे के भीतर सूचित करें अथवा गूगल प्ले स्टोर से Crop insurance ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी जा सकेगी। इसके अलावा क्षेत्र में कार्यरत कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर फसल हानि की सूचना प्रपत्र प्राप्त कर उसे भरकर कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारी के लिये जमा करा सकते हैं।
जिला कलक्टर ने गॉवों का दौरा करते समय एसडीएम व तहसीलदार को निर्देशित किया कि जिन गॉवों में ओलावृष्टि हुई है वहॉ मौके पर पहुॅचकर केसीसी धारक एवं फसल बीमा धारक सहित सभी कृषकों को प्राथमिकता से वास्तविक नुकसान की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गत खरीफ की फसल में हुए नुकसान के मुआवजे दिलाये जाने की मांग पर ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि गत खरीफ की फसलों में हुये नुकसान का मुआवजा राज्य सरकार द्वारा शीघ्र उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके लिये संबंधित विभाग एवं बीमा कम्पनी को निर्देश दे दिये गये हैं। दौरे में साथ चल रहे उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र सिंह परमार एवं उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर वर्षा मीना को निर्देश दिये कि सभी पटवारी, ग्राम सेवक एवं गिरदावरों को निर्देशित करें कि वे गिरदावरी को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।
इस दौरान तहसीलदार कुम्हेर मानवेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District Collector visited the villages, gave instructions for special Girdawari of crop failure
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: instructions of bharatpur, district collector, alok ranjan, heavy rain, hailstorm, girdavari, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved